रामबन में 'नकाबपोश लोगों' द्वारा बस पर किए गए हमले में निर्माण कंपनी के चार कर्मचारी घायल
- Admin Admin
- Jan 02, 2025
जम्मू,, 2 जनवरी (हि.स.)। रामबन जिले में बुधवार को एक निर्माण कंपनी के चार कर्मचारियों को एक परियोजना स्थल पर ले जा रही बस पर हुए हमले में मामूली चोटें आईं, जिसके बाद आठ लोगों को हिरासत में लिया गया, जिनसे पूछताछ की जा रही है।
अधिकारियों ने बताया कि कंपनी के कर्मचारियों को मारोग में एक सुरंग परियोजना स्थल पर ले जा रही बस को शाम को सेरी में नकाबपोश लोगों ने रोक लिया, जो वाहन में सवार हो गए और उसमें सवार लोगों पर हमला कर दिया।
खबर मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायल लोगों को अस्पताल पहुंचाया। पुलिस ने बताया कि घटना में कंपनी के चार कर्मचारी घायल हो गए।
रामबन के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) कुलबीर सिंह ने बताया कि पूछताछ के लिए आठ लोगों को हिरासत में लिया गया है।
उन्होंने बताया कि अज्ञात हमलावरों ने निर्माण कंपनी के कुछ कर्मचारियों के साथ कथित तौर पर मारपीट की।
उन्होंने कहा कि गैर-स्थानीय कर्मचारियों को चिंता करने की जरूरत नहीं है। एसएसपी ने कहा, हम उन्हें सुरक्षा की भावना प्रदान करने के लिए यहां हैं। घायलों में शामिल हिमाचल प्रदेश के इंजीनियर मनोज कुमार ने कहा कि नकाबपोश लोगों ने उन्हें धमकाया और पूछा कि वे रामबन में क्यों काम कर रहे हैं, जबकि उन्हें वहां से चले जाना चाहिए था। उन्होंने कहा, दो लोगों ने हमारी बस रोकी। फिर दस से 15 लोग बस में चढ़ गए और हमें पीटना शुरू कर दिया। हममें से छह या सात लोग घायल हो गए हैं। उन्होंने जोर देकर कहा, हम यहां काम करते समय सुरक्षा और संरक्षा की मांग करते हैं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अश्वनी गुप्ता