चार दिवसीय स्वास्थ्य जागरूकता अभियान 04 मार्च से

नैनीताल, 02 मार्च (हि.स.)। नैनीताल के ज्योलीकोट स्थित नैंसी कॉलेज ऑफ नर्सिंग द्वारा कुमाऊं क्षेत्र के विभिन्न जिलों में 04 से 08 मार्च तक चार दिवसीय स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। इस अभियान का मुख्य उद्देश्य विभिन्न बीमारियों, उनके बचाव और रोकथाम के प्रति आमजन को जागरूक करना है।

कार्यक्रम की जानकारी देते हुए विद्यालय की निदेशक चेयरपर्सन मंजू सिंह, निदेशक डॉ. संजय कुमार सिंह और प्रधानाचार्या अल्फोंसा मैथ्यू ने बताया कि इस अभियान के तहत विद्यालय की 250 छात्राएँ और 14 शिक्षिकाएँ 10 समूहों में विभाजित होकर कुमाऊं के विभिन्न जिलों में चार दिन तक पोस्टर, नारे और नाटकों के माध्यम से स्वास्थ्य संबंधी महत्वपूर्ण जानकारियाँ प्रदान करेंगी। इस दौरान कुपोषण, उच्च रक्तचाप, अनीमिया, मधुमेह, टाइफाइड, डायरिया, जच्चा-बच्चा देखभाल आदि विषयों पर जागरूकता फैलाई जाएगी।

इस स्वास्थ्य अभियान के दौरान नर्सिंग शिक्षक भी सक्रिय भूमिका निभाएंगे और मधुमेह व रक्तचाप की जांच व वजन की माप आदि परीक्षण करेंगे और स्वस्थ जीवनशैली के लिए आवश्यक सुझाव देते हुए सूचनात्मक पर्चे वितरित करेंगे।

उन्होंने बताया कि इस पहल के माध्यम से स्थानीय लोगों को स्वास्थ्य संबंधी महत्वपूर्ण जानकारियाँ दी जाएंगी, जिससे वे विभिन्न बीमारियों से बचाव कर सकें और स्वस्थ जीवनशैली अपना सकें।

उल्लेखनीय है कि नैंसी कॉलेज ऑफ नर्सिंग कुमाऊं का पहला पूर्णतः आवासीय नर्सिंग कॉलेज है, जो केवल बालिकाओं के लिए है। यहां एमएससी नर्सिंग, बीएससी नर्सिंग, जीएनएम और पोस्ट बेसिक बीएससी नर्सिंग की कक्षाएं संचालित होती हैं। कॉलेज पिछले 17 वर्षों से समय-समय पर इस प्रकार के स्वास्थ्य जागरूकता अभियान भी आयोजित करता आ रहा है, जिसके लिए इसे कई सम्मान भी प्राप्त हो चुके हैं। यह कार्यक्रम नैंसी कॉलेज ऑफ नर्सिंग की सामाजिक सेवा और स्वास्थ्य शिक्षा के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाता है और समुदाय में स्वास्थ्य जागरूकता बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ. नवीन चन्द्र जोशी

   

सम्बंधित खबर