प्रयागराज में चार गांजा तस्कर गिरफ्तार, 14 लाख से अधिक का गांजा बरामद
- Admin Admin
- Jun 18, 2025

प्रयागराज, 18 जून (हि.स.)। नैनी थाना एवं एसओजी जोन यमुनानगर की संयुक्त पुलिस टीम ने बुधवार को गांजा की तस्करी करने वाले गिरोह के चार सदस्यों को ओमेक्स सिटी के पास से गिरफ्तार किया। टीम ने तस्करों के कब्जे से 94 किलोग्राम अवैध गांजा बरामद किया, जिसकी कीमत लगभग 14 लाख रूपए से अधिक होगी। इसके साथ ही तस्करी में प्रयुक्त वाहन बोलेरो बरामद किया है।
पुलिस उपायुक्त यमुनानगर विवेक चन्द्र यादव ने बताया कि गिरफ्तार तस्करों में करछना थाना क्षेत्र के देवरी गांव निवासी नीरज मिश्रा पुत्र प्रेमचन्द्र मिश्रा, मांडा थाना क्षेत्र के टिकरी गांव निवासी धीरज कुमार जायसवाल पुत्र शिवचन्द जायसवाल, मिर्जापुर जनपद के देहात कोतवाली क्षेत्र के अहमलपुर गांव निवासी विवेक यादव पुत्र राम ललित यादव, मेजा थाना क्षेत्र के भसुंदरपुर गांव निवासी रामसागर पाल पुत्र रोशन लाल है।
पूछताछ पर बताया कि हम चारों व्यक्ति उड़ीसा राज्य से गांजा लाकर प्रयागराज में घूम-घूम कर फुटकर में बेचकर मुनाफा कमाते है और मुनाफा के रूपयों को आपस में बराबर बराबर बांट लेते है । राम सागर पाल की बोलेरो नम्बर UP 70 ईएल 0444 उपरोक्त को गांजे की तस्करी में इस्तेमाल करते है ।
अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत नैनी थाना प्रभारी निरीक्षक बृज किशोर गौतम एवं उनकी टीम और यमुनानगर की एसओजी की संयुक्त पुलिस टीम ने बुधवार को मुखबिर की सटीक सूचना पर गिरफ्तार किया। सभी के खिलाफ विधिक कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / रामबहादुर पाल