अदवा बांध के चार गेट खोले गए, दर्जनों गांवों को सतर्क रहने की चेतावनी

मीरजापुर, 3 अगस्त (हि.स.)। शनिवार रात से हो रही झमाझम बारिश के चलते हलिया क्षेत्र के अदवा बांध में जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर पहुंच गया है। स्थिति को नियंत्रित करने के लिए रविवार सुबह बांध के चार गेट दो-दो फीट खोलकर पानी नदी में छोड़ा गया।

वहीं, बाणसागर बांध से भी एक-एक फीट के दो गेट खोल दिए गए हैं, जिससे अदवा जलाशय में पानी की आवक और बढ़ गई है। इससे अदवा, केहजूआ और सपहरा नदियों में उफान आ गया है।

स्थिति की गंभीरता को देखते हुए सिंचाई विभाग और पुलिस प्रशासन ने नदी किनारे बसे हलिया, बेदऊर, हथेडा, मधोर, अहुगी समेत दर्जनों गांवों के लोगों को अलर्ट कर दिया है और सतर्क रहने की हिदायत दी है। लगातार बारिश और बाणसागर की जलनिकासी के कारण अदवा बांध का दबाव बढ़ गया है। चार गेट खोलने के बावजूद जलस्तर में गिरावट नहीं आई है। हलिया के पुराने थाने के पास बना पुल भी खतरे की जद में आ गया है। पुल के पिलर पानी में डूब चुके हैं और यदि बारिश नहीं थमी तो पुल के ऊपर से पानी बहने की आशंका है।

हिन्दुस्थान समाचार / गिरजा शंकर मिश्रा

   

सम्बंधित खबर