मालदह, 06 जून (हि. स.)। मानिकचक इलाके में शुक्रवार को एक तेज रफ़्तार बस की चपेट में आने से एक नाबालिग समेत चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा शुक्रवार दोपहर को हुआ। सभी घायलों का मिल्की अस्पताल में इलाज चल रहा है।
स्थानीय सूत्रों के अनुसार, आदित्य मंडल (12) नामक किशोर साइकिल से पीने का पानी लेने जा रहा था। मानिकचक में सड़क पर एक तेज रफ़्तार बस ने उसे टक्कर मार दी। और उसके बगल में एक यात्री और एक टोटो को भी टक्कर मार दी जिससे टोटो में सवार तीन यात्री भी घायल हो गए। घटना की सूचना मिलने के बाद मानिकचक थाने की पुलिस ने घातक बस को गिरफ्तार कर लिया है। हालांकि, बस का चालक फरार है। मानिकचक थाने की पुलिस ने दुर्घटना की जांच शुरू कर दी है।
दूसरी ओर, दक्षिण 24 परगना जिले के बिष्णुपुर थाना अंतर्गत चरकटाला के पास आज सुबह एक और बस दुर्घटना हुई। दो निजी बसों के बीच रेस के कारण एक बस जोर से पेड़ से टकरा गई। इस दुर्घटना में 30 लोग घायल हो गए, जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / धनंजय पाण्डेय



