मोबाइल लुटेरे पति-पत्नी सहित चार गिरफ्तार

हरिद्वार, 10 अक्टूबर (हि.स.)।रानीपुर कोतवाली पुलिस ने मोबाइल लूट के मामले में कथित पति, पत्नी समेत चार आरोपितों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपितों के पास से घटना में प्रयुक्त स्कूटी व लूट के सात मोबाइल बरामद किए हैं। आरोपित पूर्व में भी जेल जा चुके हैं।

जानकरी के मुताबिक 8 अक्टूबर को मुकेश कुमार गुप्ता निवासी बीएचईएल हरिद्वार व 09 अक्टूबर को प्रिया रावत निवासी रामधाम कालोनी रानीपुर ने मोबाइल छीनने के संबंध में अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया गया था।

रानीपुर कोतवाली प्रभारी कमल मोहन भंडारी, एसएसआई मनोहर रावत की टीम ने आरोपितों की धरपकड़ के प्रयास शुरू किए। घटनास्थलों के आसपास के सीसीटीवी कैमरों की पड़ताल कर टीम ने मुखबिर तंत्र की मदद से घटना में लिप्त दो आरोपी पति पत्नी को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में उनके दो अन्य साथियों का पता लगा, उनको भी पुलिस ने धर दबोचा। आरोपितों से लूट के 7 मोबाईल फोन बरामद किए गए।

पूछताछ में पकड़े गए आरोपितों ने अपने नाम पते – रितेश पुत्र महिपाल निवासी शामली जिला शामली उ0प्र0 हाल निवासी कनखल, आरोपी महिला पत्नी रितेश,शगुन पुत्र रामगोपाल निवासी बैरागी बपरीवाला जगजीतपुर व राहुल कश्यप पुत्र स्व0 भूपेन्द्र कश्यप निवासी पंत दीप पार्किंग हरिद्वार बताए।

ऐसे देते थे लूट को अंजाम

झपटमारी की घटनाओं का मुख्य आरोपी रितेश ने अपनी जरूरतों को पूरा करने के लिए इस धंधे में अपनी पत्नी को भी शामिल किया था,साथ ही एक नाबालिक को भी शामिल कर लिया जिससे कोई इन पर शक ना कर सके। ये लोग स्कूटी से शाम के समय शिकार पर निकलते थे और जिनका मुख्य टारगेट अंधेरे सुनसान चौड़े रास्तों में चलने वाली महिलाएं खासकर भेल में लगने वाली पीठ से सब्जी या कोई भारी सामान खरीद कर वापस जाती महिलाओं को टारगेट करते थे।

अपने शिकार को पूरी तरीके से चेक करने के लिए ये तीनों लोग सड़कों पर आगे पीछे घूमते हुए कुछ राउंड लगा लिया करते थे,सही मौका मिलते ही अंधेरे का फायदा उठाकर ये मोबाइल छीनकर भाग जाते थे और आगे खड़े अपने साथियों शगुन और राहुल को मोबाइल दे देते थे।

पकड़े गए शगुन व राहुल के खिलाफ थाना कनखल,रानीपुर व लक्सर में कई मुकदमें दर्ज है। सभी आरोपितों को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

   

सम्बंधित खबर