चार कुख्यात ड्रग तस्कर गिरफ्तार, हेरोइन व कैप्सूल बरामद

जम्मू। स्टेट समाचार
रियासी पुलिस ने तीन कुख्यात ड्रग तस्करों को गिरफ्तार किया है और एक औचक नाका चेकिंग के दौरान उनके कब्जे से 9.81 ग्राम हेरोइन बरामद की है।  पुलिस टीम ने नांगल कटड़ा में नियमित जांच के दौरान ककरयाल से कटड़ा शहर की ओर आ रहे एक ऑटो रिक्शा पंजीकरण संख्या जेके14डी.6064 को रोका जिसे विनोद कुमार पुत्र मदन लाल निवासी परोह अर्ली कटड़ा के चला रहा था। तलाशी के दौरान उसकी बाईं जेब से 1.64 ग्राम हेरोइन जैसा पदार्थ बरामद किया। ऑटो में बैठे दो यात्रियों की तलाशी से और बरामदगी हुई। मुमताज अहमद पुत्र बशीर अहमद निवासी सेरवाड़ कटड़ा गुलाबी रंग की पॉलीथिन में लिपटी 1.69 ग्राम हेरोइन उसकी नीली रंग की पैंट की दाहिनी जेब से बरामद की गई। रोशन लाल पुत्र करतार चंद निवासी अखली बूटान कटड़ा गुलाबी रंग की पॉलीथिन में लिपटी 6.48 ग्राम हेरोइन उसकी नीली जींस की बाईं जेब से मिली। कुल 9.81 ग्राम हेरोइन की बरामदगी के साथए पुलिस स्टेशन कटड़ा में एफआईआर संख्या 50 एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है और इस ड्रग नेटवर्क के आगे और पीछे के संबंधों का पता लगाने के लिए आगे की जांच जारी है।
जानीपुर पुलिस ने एक नशा तस्कर को नशीले कैप्सूल के साथ गिरफ्तार किया है। उसके खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है। जानकारी के अनुसार पुलिस को सूचना मिली कि एक तस्कर नशे का सामान लेकर इलाके में जा रहा है। पुलिस की तरफ से इलाके में नाका लगा लिया गया। नाके पर जांच के दौरान पुलिस ने तस्कर को पकड लिया। उसके पास से करीब 1400 कैप्सूल बरामद हुए। जिसके बाद उसे थाने में ले जाया गया।

   

सम्बंधित खबर