आपरेशन मोबाइल तलाश अभियान में मिले चार लोगों के गुम मोबाइल
- Admin Admin
- Feb 26, 2025
धमतरी, 26 फ़रवरी (हि.स.)। आपरेशन मोबाइल तलाश अभियान के तहत गुम हुए लोगों के मोबाइलों को धमतरी पुलिस मोबाईल मालिकों को वापस किया। गुम हुए मोबाइल के मिलने से मालिकों के चेहरे खिल गए और पुलिस प्रशासन के प्रति मोबाइल मालिकों ने धन्यवाद भी ज्ञापित किया। लंबे समय से धमतरी पुलिस यह अभियान चलाकर हजारों गुम हुए मोबाइल लोगों के वापस कर चुके हैं, जो सराहनीय है।
एसपी आंजनेय वार्ष्णेय ने सभी थाना प्रभारियों को गुम मोबाईल को ढूंढने मोबाईल तलाश अभियान चलाकर मोबाइल धारकों को वापस करने के निर्देश दिए थे। इस अभियान के तहत जिन लोगों के मोबाइल गुम हुए थे और उन्हें पुलिस ढूंढकर वापस लौटाए है, इनमें रितेश देवांगन नामदेव मंदिर चौक धमतरी, श्वेत कुमार साहू ग्राम खपरी देमार, शिक्षिका झामिण साहू कुम्हारपारा धमतरी और रूपेश कुमार साहू धमतरी शामिल है। मोबाइल मिलने पर सभी लोगों ने धमतरी पुलिस कोतवाली का आभार व्यक्त किया। गुम हुए मोबाइल को रिकवर करने वाले टीम में कोतवाली से प्रआर यशवंत भूआर्य, डिलेश्वर कुजुर, आरक्षक रवि चेलक और खोलेश्वर रावत का विशेष योगदान रहा।
हिन्दुस्थान समाचार / रोशन सिन्हा



