सड़क किनारे से देसी कट्टा के साथ चार राउंड जिंदा कारतूस बरामद
- Admin Admin
- Mar 04, 2025

सिलीगुड़ी, 04 मार्च (हि. स.)। फूलबाड़ी इलाके से एक देसी कट्टा के साथ चार राउंड जिंदा कारतूस को एनजेपी थाने की पुलिस बरामद की है। मंगलवार को फुलबाड़ी दो नंबर ग्राम पंचायत के पूर्व अमाईदिघी इलाके से सड़क किनारे से पुलिस ने बरामद की है। इलाके से असलाह बरामद बरामद होने से दहशत फैल गई।
स्थानीय सूत्रों के अनुसार, दोपहर को स्थानीय एक महिला को सड़क से गुजरते समय प्लास्टिक की बैग पड़ी मिली। जिसके बाद महिला ने प्लास्टिक की बैग खोला तो डर गई। उस बैग से एक देसी कट्टा और चार कारतूस था। महिला की चीख पर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। जिसके बाद सूचना एनजेपी थाने की पुलिस को दी गई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और कारतूस समेत असलहा को अपने कब्जे में लिया। एनजेपी थाने की पुलिस जांच शुरू कर दी है।
हिन्दुस्थान समाचार / सचिन कुमार