बार्लो गर्ल्स हाई स्कूल की एक ग्रुप-डी स्टाफ सहित चार शिक्षक की गई नौकरी
- Admin Admin
- Apr 03, 2025

मालदा, 03 अप्रैल (हि. स.)। सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर ग्रुप-डी कर्मी वेरोनिका टुडू समेत एक ही स्कूल के चार शिक्षकों की नौकरी चली गयी है।
नौकरी गंवाने के बाद ग्रुप डी के कर्मचारी मीडिया के सामने फूट-फूटकर रोने लगे।
मालदा के बार्लो गर्ल्स हाई स्कूल में ग्रुप-डी कर्मी वेरोनिका टुडू सबसे पहले आगनबाड़ी के रूप में काम करती थी। 2016 में एसएससी की परीक्षा दी और ग्रुप-डी पद पर नौकरी मिल गई।
2018 में ग्रुप-डी पद पर बार्लो गर्ल्स में शामिल हुई। गुरुवार को स्कूल आने के बाद उन्हें पता चला कि उनका पूरा पैनल सुप्रीम कोर्ट ने रद्द कर दिया है। इतना सुनते ही वेरोनिका फूट-फूट कर रोने लगी।
इस बीच, स्कूल की प्रधान शिक्षिका दीपश्री मजूमदार ने कहा कि अभी तक कोर्ट के दिशा-निर्देशों को पूरी तरह से समझ नहीं पाई हूं। जहां तक मेरी जानकारी है, 2016 का पूरा पैनल रद्द कर दिया गया है। हमारे स्कूल में वर्तमान में उस पैनल के चार शिक्षक एवं एक ग्रुप डी स्टाफ कार्यरत है।
हिन्दुस्थान समाचार / सचिन कुमार