बोटापाथर में सेना के वाहन पर हुए हमले में चार आतंकवादी शामिल थे- एसएसपी बारामुल्ला

बारामुल्ला 26, अक्टूबर हि.स.। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) बारामुल्ला मुहम्मद जैद ने शनिवार को कहा कि गुलमर्ग के बोटापाथर इलाके में सेना के वाहन पर गुरुवार को हुए हमले में करीब चार आतंकवादी शामिल थे।

जिला पुलिस लाइन (डीपीएल) बारामुल्ला में पत्रकारों से बात करते हुए एसएसपी ने कहा कि कल रात रोके गए अभियान को शनिवार सुबह फिर से शुरू किया गया है ।

एसएसपी बारामुल्ला ने कहा कि पुलिस सेना और अर्धसैनिक बल संयुक्त रूप से घटनास्थल पर अभियान चला रहे हैं।

एसएसपी ने बताया कि बाबा रेशी से लेकर गुलमर्ग के जंगलों तक पूरे इलाके की तलाशी ली जा रही है।

उन्होंने बताया कि निर्माण क्षेत्रों में भी एहतियाती कदम उठाए गए हैं। उन्होंने बताया कि सबूतों के आधार पर हमले में तीन से चार आतंकियों के शामिल होने की बात सामने आई है। पिछले चार दिनों से उत्तरी कश्मीर के पट्टन में कई तलाशी अभियान चलाए जा रहे हैं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / राधा पंडिता

   

सम्बंधित खबर