बलरामपुर : अवैध रेत उत्खनन व परिवहन करते पाये जाने पर चार ट्रैक्टर जब्त
- Admin Admin
- May 16, 2025
बलरामपुर, 16 मई (हि.स.)। कलेक्टर राजेन्द्र कटारा ने जिले में खनिज के अवैध उत्खनन को रोकने के लिए उत्खनन करने वालों पर कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश अनुविभागीय अधिकारी राजस्व एवं खनिज विभाग के अधिकारियों को दिए हैं। जिसके तहत् राजस्व एवं पुलिस विभाग की संयुक्त टीम द्वारा अवैध उत्खनन करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जा रही है।
अनुविभागीय अधिकारी राजस्व शंकरगढ़ के मार्गदर्शन में संयुक्त टीम द्वारा शुक्रवार को अवैध उत्खनन व परिवहन करने वालों कार्रवाई की गई है। शंकरगढ़ के तहसीलदार ने बताया है कि, तीन ट्रैक्टर में अवैध रूप से रेत का परिवहन किया जा रहा था, जिसे तहसीलदार एवं पुलिस विभाग की संयुक्त टीम द्वारा जांच किया गया। जांच में सही जानकारी उपलब्ध नहीं कराने पर तीनों ट्रैक्टर को जब्त कर डीपाडीहकला पुलिस चौकी को सुपुर्द किया गया है।
इसी प्रकार रामानुजगंज कन्हर नदी में रेत का अवैध उत्खनन कर ट्रैक्टर में लोड किया जा रहा था, जिसे तहसीलदार रामानुजगंज के द्वारा जब्त कर रामानुजगंज थाना में सुपुर्द किया गया। इसी तरह ग्राम पुरानडीह में भी अवैध रूप से भण्डारित कर रखे गए रेत को तहसीलदार ने जब्त कर ग्राम पंचायत सरपंच को सुपुर्द किया।
हिन्दुस्थान समाचार / विष्णु पांडेय



