ओरांग राष्ट्रीय उद्यान से चार शातिर शिकारियों को किया गिरफ्तार

दरंग (असम), 28 अक्टूबर (हि.स.)। ओरंग राष्ट्रीय उद्यान में बीती रात एक सींग वाले गैंडों के शिकार की योजना बनाते समय चार शातिर शिकारियों को गिरफ्तार किया गया है।

दलगांव पुलिस ने सोमवार को बताया कि ओरांग राष्ट्रीय उद्यान में बीती रात गैंडों का शिकार करने की योजना बनाने की जानकारी मिलते ही दलगांव पुलिस ने चार शातिर शिकारियों को पकड़ने में कामयाबी हासिल की। शिकारियों के पास से एक 303 राइफल के थ्री नाट थ्री राइफल की बैरल एवं एक पाइप बरामद किया गया है।

गिरफ्तार किये गए लोगों की पहचान अब्दुल अली निवासी कपाटी गांव, अजगर अली निवासी कचारीभेटीटोप गांव, अली हुसैन निवासी कचारीभेटीटोप गांव, खलीलुर रहमान निवासी खजुआबिल गांव के रूप में की गई है। दलगांव पुलिस ने इस संबंध में एक प्राथमिकी दर्ज कर ली है।

--------------

हिन्दुस्थान समाचार / अरविन्द राय

   

सम्बंधित खबर