प्रतापगढ़ में चार शातिर चोर गिरफ्तार, तीन किलो चांदी के साथ चोरी का सामान और हथियार बरामद

प्रतापगढ़, 15 नवंबर (हि. स.)। प्रतापगढ़ जिले में अलग-अलग थाना क्षेत्र में कई चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाले शातिर गिरोह का शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक डॉक्टर अनिल कुमार ने पर्दाफाश करते हुए कर चोरी करने वाले बदमाशों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया पुलिस को चोरी की घटनाओं का खुलासा करने में बड़ी कामयाबी मिली है।

एसपी ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों के पास से 3 किलो चांदी, 27 ग्राम सोना, 61,100 नकद और दो अवैध तमंचे बरामद किए गए हैं आरोपियों ने जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में रैकी कर चोरी की घटनाओं को अंजाम देने की बात स्वीकार की है।आरोपियों के गिरोह में छह लोग शामिल थे, जिन्होंने चोरी से मिले पैसों और सामान का आपस में बंटवारा कर उसे बेच दिया।

पुलिस ने आरोपियों की दो मोटरसाइकिलें भी सीज कीं, जिनका इस्तेमाल चोरी और भागने के लिए किया गया था मानिकपुर, सांगीपुर, लीलापुर, लालगंज, कुंडा, महेशगंज,संग्रामगढ़ में हुई थी चोरी की घटनाएं।

थाना संग्रामगढ़ पुलिस और स्पेशल टीम ने संयुक्त कार्रवाई में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया, जो चोरी के कई मामलों में वांछित थे। अभियुक्तों ने मानिकपुर, सांगीपुर, लीलापुर, लालगंज, कुंडा, महेशगंज,संग्रामगढ़ क्षेत्रों में चोरी की ताबड़तोड़ वारदातों को अंजाम दिया था। पुलिस टीम ने संदिग्ध गतिविधियों की जांच के दौरान, मुखबिर की सूचना पर नहर किनारे इलाके में घेराबंदी कर चार आरोपियों को हिरासत में लिया। चारों ने भागने की कोशिश की और पुलिस पर फायरिंग भी की, लेकिन समय पर कार्रवाई से पुलिस ने उन्हें पकड़ा।

पूछताछ के दौरान आरोपियों ने जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में रैकी कर कई चोरी की घटनाओं को अंजाम देने की बात कबूली। चोरियों में प्राप्त सामान को वे आपस में बांटकर बेच देते थे। गिरफ्तार किए गए व्यक्तियों में राजकुमार वर्मा, दिनेश सरोज, अजय पटेल, और अनुज सरोज शामिल हैं। पुलिस को इनके घर से चोरी के आभूषण और नकदी मिली। गिरोह में चारों के अलावा प्रियांशू मिश्रा व शशिप्रकाश विश्वकर्मा भी शामिल है। कई थाना क्षेत्रो में रैकी कर के चोरी की घटनाएं कर चुके हैं। चोरी में जो भी माल मिला उसे आपस में बांट कर बेच कर अय्यासी करते हैं। चोरी के ही पैसों से हम लोगों ने यह मोटर साईकिले भी खरीदी हैं।हम लोगों का यही पेशा है। अभियुक्तों ने पनिगौ, कस्बा मानिकपुर, तारापुर थाना सांगीपुर ,खण्डवा ,कटईया नेवादा ,लीलापुर ,धामापुर मजरे भोंगापुर थाना लीलापुर ,जगन्नाथपुर थाना लालगंज व वार्ड नं0 06 कस्बा लालगंज ,भवानीवक्स का पुरवा ओरीपुर संग्रामगढ ,लालूपट्टी थाना संग्रामगढ ,भरतगढ थाना संग्रामगढ ,कालू सिंह का पुरवा थाना संग्रामगढ ,गडगडा थाना कुण्डा ,नरियावां थाना महेशगंज ,पूरे गजई ,थाना महेशगंज में चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया है। बाबागंज में अगस्त महीने में जिला सहकारी बैंक में चोरी का प्रयास और उसी दिन भरतगढ में चोरी की घटना को अंजाम दिया था इन चोरियों में मिले जेवरातों को हम लोगों ने आपस में बांट लिया था जिसमें कई चोरियों का सामान हम लोगो नें अपने खर्चे के अनुसार राह चलते बेच दिया था।

राजकुमार वर्मा पुत्र दशाराम निवासी तिना चितरी थाना लीलापुर ,दिनेश सरोज पुत्र वंशीलाल निवासी लालूपट्टी थाना संग्रामगढ़ ,अजय पटेल पुत्र जमुना प्रसाद निवासी चौखड थाना लालगंज,अनुज सरोज पुत्र जीतलाल सरोज निवासी खण्डवा थाना लालगंज जनपद प्रतापगढ को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।

हिन्दुस्थान समाचार/दीपेन्द्र तिवारी

हिन्दुस्थान समाचार / दीपेन्द्र तिवारी

   

सम्बंधित खबर