फ्रांस ने पेरिस एयरशो में हथियार स्टॉल बंद करने का इजराइल ने जताया विरोध
- Admin Admin
- Jun 16, 2025

पेरिस, 16 जून (हि.स.)। फ्रांस और इजराइल के बीच पारंपरिक मित्रता के बावजूद गाजा को लेकर बढ़ती कूटनीतिक संवेदनशीलता के चलते सोमवार को फ्रांस ने पेरिस एयरशो में इजराइल की प्रमुख रक्षा कंपनियों के स्टॉल बंद कर दिए। फ्रांसीसी सरकार का कहना है कि इन कंपनियों को हमलावर हथियार प्रदर्शित करने से पहले ही रोक की चेतावनी दी गई थी, जिसे नजरअंदाज किया गया।
प्रधानमंत्री फ्रांस्वा बैरू के कार्यालय के प्रवक्ता ने कहा कि एयरशो में भाग लेने वाले सभी प्रदर्शकों को पहले ही सूचित कर दिया गया था कि आक्रामक हथियारों को प्रदर्शित करने की अनुमति नहीं होगी। साथ ही, इजराइल दूतावास ने इस प्रतिबंध को मानने पर सहमति भी जताई थी। प्रवक्ता ने यह भी स्पष्ट किया कि यदि इजराइली कंपनियां नियमों का पालन करती हैं, तो उन्हें अपने स्टॉल फिर से खोलने की अनुमति दी जा सकती है।
फ्रांस्वा बैरू ने पत्रकारों से बातचीत में कहा, फ्रांस की कूटनीतिक नीति और विशेष रूप से गाजा को लेकर गहरी चिंता के मद्देनजर ऐसे आक्रामक हथियारों की सार्वजनिक प्रदर्शनी को स्वीकार नहीं किया जा सकता।
फ्रांस के इस कदम की इजराइल ने कड़ी आलोचना की है और इसे फ्रांस-इजराइल संबंधों में एक असहज मोड़ बताया है।
एयरशो में प्रतिबंध से यह स्पष्ट है कि गाजा संकट पर वैश्विक दृष्टिकोण अब रक्षा उद्योग को भी प्रभावित कर रहा है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / आकाश कुमार राय