
मुंबई, 10 मई (हि.स.)। मुंबई के एम पश्चिम विभाग में नाला सफाई के काम में धोखाधड़ी करने के आरोप में संबंधित ठेकेदार पर कार्रवाई की गई है। मुंबई मनपा प्रशासन ने ठेकेदार को तीन साल के लिए ब्लैक लिस्टेड कर दिया है। इसके अलावा ठेकेदार खिलाफ पुलिस में भी शिकायत दर्ज कराई गई है।
मुंबई मनपा से मिली जानकारी के अनुसार एम पश्चिम विभाग में एक छोटे नाले से कचरा निकालने के काम में धोखाधड़ी करने वाले ठेकेदार के खिलाफ सख्त कार्रवाई की गई है। इस ठेकेदार को सिल्ट हटाने के काम में लापरवाही बरतने और वित्तीय धोखाधड़ी करने के आरोप में तीन साल के लिए ब्लैक लिस्टेड किया गया है। इसके अलावा उसका इंजीनियरिंग पंजीकरण भी रद्द कर दिया गया है। मनपा आयुक्त भूषण गगरानी सहित वरिष्ठ अधिकारी लगातार नाला सफाई कार्यों का दौरा कर निरीक्षण कर रहे हैं। नालों की सफाई और कचरा हटाने के कार्य की निगरानी के लिए इंजीनियरों की नियुक्ति की गई है। स्पष्ट किया गया है कि इन कार्यों में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। मेसर्स भूमिका ट्रांसपोर्ट को पूर्वी एक्सप्रेस हाईवे के पश्चिमी भाग में छोटी नालियों, सड़क किनारे की नालियों, पुलियाओं, नालों की सफाई और कचरा निकालने के लिए नियुक्त किया गया है। इस ठेकेदार को मुख्य अभियंता (जलमार्ग) द्वारा दिनांक 19 मार्च 2025 के कार्य आदेश के तहत नियुक्त किया गया था। एम पश्चिम विभाग के सहायक आयुक्त की देखरेख में कचरा निकालने का निर्देश दिया गया था।
कार्य के दौरान शिकायत मिली कि ठेकेदार काम में गड़बड़ी कर रहा है। शिकायत के साथ एक वीडियो भी प्राप्त हुआ था, जिसमें गाड़ी का नंबर दिख रहा था। इस वाहन नंबर के आधार पर यह जानकारी निकाली गई कि यह वाहन किस ठेकेदार के नाम पर पंजीकृत है। वाहन के अन्य शिपमेंट की जांच आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस प्रणाली के आधार पर की गई। इसमें कीचड़ हटाने, भरने और निपटान के वीडियो की जांच की गई। यह सिद्ध हो चुका है कि मलबा मिला हुआ कीचड़ ले जाया गया था। इस मामले में ठेकेदार को 28 अप्रैल 2025 को 'कारण बताओ' नोटिस जारी की गई थी। नोटिस के जवाब में ठेकेदार ने 30 अप्रैल 2025 और 7 मई, 2025 को स्पष्टीकरण प्रस्तुत किया था। लेकिन संतोषजनक जवाब नहीं था। साबित हो चुका है कि ठेकेदार ने जानबूझकर कार्य में लापरवाही बरती है और मनपा को आर्थिक रूप से चूना लगाया है। ठेकेदार के खिलाफ पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज करने के लिए पत्र लिखा गया है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / वी कुमार