मोबाइल फोन फायनेंस करने के नाम पर लाखों की ठगी, आरोप‍ित गिरफ्तार

रायपुर, 22 जुलाई (हि.स.)। मोबाइल फोन फायनेंस कराकर लोन दिलाने का झांसा देकर लाखों की ठगी करने वाला आरोप‍ित सिमरन जीत सिंह अजमानी उर्फ लवली को मंगलवार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोप‍ित के कब्जे से ठगी की कुल 16 नग आईफोन जब्‍त किया गया है । जब्‍त मशरूका की कीमत लगभग 15 लाख रुपये है। आरोप‍ित के विरूद्ध थाना गोलबाजार में अपराध क्रमांक 114/25 धारा 318(4) बी.एन.एस. का अपराध पंजीबद्ध है। आरोप‍ित के विरूद्ध रायपुर के अन्य थानों में भी ठगी की शिकायतें मिली हैं, जिनमें भी आरोप‍ित के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज की जा रही है ।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह ने मंगलवार को खुलासा करते हुए बताया क‍ि, कचना खम्हारडीह निवासी महेश्वरी फुटान ने थाना गोलबाजार में रिपोर्ट दर्ज कराया कि, सिमरन जीत सिंह अजमानी उर्फ लवली निवासी न्यू राजेंद्र नगर रायपुर द्वारा मोबाईल फोन फायनेंस करके मोबाइल फोन नहीं दिया गया और दो मोबाइल का किश्‍त पांच हजार रुपये जमा कर रहीं है। इसके अतिरिक्त आरोप‍ित द्वारा अन्य लोगों को भी इसी प्रकार का झांसा देकर उनके साथ भी धोखाधड़ी किया गया था। प्रार्थिया की रिपोर्ट पर आरोप‍ित सिमरनजीत सिंह अजमानी के विरूद्ध थाना गोलबाजार में अपराध क्रमांक 114/25 धारा 318(4) बी.एन.एस. का अपराध पंजीबद्ध किया गया।

एण्टी क्राइम एण्ड साइबर यूनिट तथा थाना गोलबाजार पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा आरोप‍ित की पतासाजी पकड़ा गया। पूछताछ में आरोप‍ित द्वारा प्रार्थिया सहित अन्य लोगों को अपने झांसे में लेकर उनके नाम से मोबाइल फोन फायनेंस कराकर उन्हें मोबाइल फोन नहीं देकर फायनेंस कराये गये मोबाइल फोन को अपने पास रखना तथा उनका किसी प्रकार का लोन पास नहीं कराना बताया गया। जिस पर आरोप‍ित सिमरन जीत सिंह अजमानी उर्फ लवली को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से ठगी की 16 नग आईफोन कीमती लगभग 15 लाख रुपये जप्त कर आरोप‍ित के विरूद्ध कार्यवाही किया गया। आरोप‍ित के विरूद्ध अन्य थानों में भी ठगी की शिकायतें प्राप्त हुई है जिनमें भी आरोपी के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज की जा रहीं है।

हिन्दुस्थान समाचार / गायत्री प्रसाद धीवर

   

सम्बंधित खबर