
सिरसा, 12 मई (हि.स.)। सिरसा एयरफोर्स में कार्यरत एक कर्मचारी से जमीन खरीदने के नाम पर 14 लाख रुपये की ठगी करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने सोमवार को शिकायत के आधार पर 11 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है।
पुलिस को दर्ज करवाई शिकायत में गांव खारियां निवासी बिमला देवी पत्नी बृजलाल पूनियां ने बताया कि उसके पति वायुसेना में कार्यरत हैं। वह कृषि कार्य के लिए कुछ जमीन खरीदना चाहते थे। आरोपियों ने उन्हें आंध्रप्रदेश के जिला आनंतपुर की तहसील पैनुकांडा में जमीन बताई। आरोपियों ने इस जमीन पर बाग विकसित करने का भी भरोसा दिलाया।
उन्होंने विश्वास करके 14 लाख रुपये में जमीन खरीदी, जिसकी रजिस्ट्री उनके नाम कर दी गई। जब उन्होंने प्रॉपर्टी का इंतकाल दर्ज करवाना चाहा तो बताया गया कि बेचने वाले के नाम प्रॉपर्टी नहीं है, उनके साथ धोखाधड़ी की गई है। इसके बाद उन्होंने संबंधित कंपनी व आरोपियों के बारे में पूछताछ की तो पता चला कि कई और राज्यों में इन लोगों ने इसी प्रकार कंपनी बनाकर लोगों के साथ लाखों रुपए की ठगी की है और इनके खिलाफ एफआईआर भी दर्ज है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्जकर आगामी कार्रवाई शुरू की है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / Dinesh Chand Sharma