सोनीपत: करेंसी ट्रेडिंग के नाम पर साढ़े 36 लाख की ठगी,दो काबू

सोनीपत, 3 जून (हि.स.)। थाना साइबर सोनीपत पुलिस ने एक बड़े साइबर फ्रॉड मामले में

कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इन पर करेंसी ट्रेडिंग और शेयर

बाजार में मुनाफे का लालच देकर धोखाधड़ी करने का आरोप है। शिकायतकर्ता से करीब 36 लाख

53 हजार रुपये की ठगी की गई थी।

सोनीपत निवासी एक व्यक्ति को 23 मार्च 2025 को व्हाट्सएप पर

एक मैसेज आया जिसमें शेयर ट्रेडिंग से जुड़कर बड़ा मुनाफा कमाने का झांसा दिया गया।

खुद को एक बहुउद्देश्यीय कंपनी की प्रतिनिधि बताकर आरोपी महिला ने उसे एक व्हाट्सएप

ग्रुप में जोड़ा और निवेश के लिए प्रेरित किया। 24 अप्रैल 2025 तक शिकायतकर्ता ने अलग-अलग

खातों में कुल 36 लाख 53 हजार 819 रुपये जमा कराए। जब उसने पैसा वापस मांगना चाहा तो

मना कर दिया गया। बाद में पता चला कि पूरी योजना फर्जी वेबसाइट और कागज़ों के जरिए

चल रही थी।

पुलिस टीम ने इस मामले में अमृतसर, पंजाब और सिरसा, हरियाणा से

दो आरोपियों गुरलाभ और गुरमीत को गिरफ्तार किया। उनसे पूछताछ के बाद 5,250 रुपये नकद

और 8 लाख 23 हजार 570 रुपये बैंक खाते से सीज कर शिकायतकर्ता को लौटाए गए। मंगलवार

को आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेजा गया है। साइबर पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि वे अनजान लिंक,

संदेश और एप से सतर्क रहें और किसी भी वित्तीय योजना में बिना जांच के शामिल न हों।

ठगी की आशंका होने पर तुरंत 1930 नंबर या नजदीकी थाने में संपर्क करें।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र शर्मा परवाना

   

सम्बंधित खबर