बंगाल के राज्यपाल के नाम पर ऑनलाइन ठगी : राजभवन ने जारी की चेतावनी
- Admin Admin
- Mar 10, 2025

कोलकाता, 10 मार्च (हि. स.)। पश्चिम बंगाल के राज्यपाल डॉ. सी.वी. आनंद बोस के नाम पर ऑनलाइन ठगी के बढ़ते मामलों को देखते हुए राजभवन ने सख्त चेतावनी जारी की है। ठग सोशल मीडिया पर फर्जी अकाउंट बनाकर लोगों से धन ऐंठने की कोशिश कर रहे हैं।
राजभवन के प्रवक्ता ने बताया कि इस तरह की धोखाधड़ी की शिकायतें लगातार सामने आ रही हैं। कई लोगों ने शिकायत दर्ज कराई है कि उन्हें राज्यपाल के नाम पर फर्जी ऑफर देकर ठगने की कोशिश की गई। प्रवक्ता ने जनता से अपील करते हुए कहा कि यदि किसी को इस तरह की ठगी का शिकार बनाने की कोशिश की जाती है, तो वह तत्काल पुलिस को सूचना दें। किसी भी परिस्थिति में ऐसे फर्जी प्रस्तावों को स्वीकार न करें।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, ठग फोन कॉल और व्यक्तिगत संपर्क के जरिए लोगों से संपर्क कर रहे हैं और राज्यपाल से जुड़ी फर्जी योजनाओं या अवसरों का झांसा देकर धोखाधड़ी कर रहे हैं। पहले जब पुलिस को इसकी जानकारी दी गई थी, तब ऐसी घटनाओं में कमी आई थी, लेकिन हाल ही में यह ठगी दोबारा सक्रिय हो गई है।
राजभवन ने एक बार फिर राज्यपाल कार्यालय और उनके परिवार से जुड़े सभी लोगों समेत आम जनता से सतर्क रहने और सावधानी बरतने की अपील की है ताकि वे इस तरह की धोखाधड़ी से बच सकें।
हिन्दुस्थान समाचार / ओम पराशर