धमदाहा में युवा जदयू कार्यकर्ता सम्मेलन संपन्न, मंत्री लेशी सिंह और प्रदेश अध्यक्ष नीतीश पटेल रहे मुख्य अतिथि
- Admin Admin
- Sep 23, 2025
पूर्णिया, 23 सितंबर (हि.स.)।
धमदाहा विधानसभा क्षेत्र में युवा जदयू का विधानसभा स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन “उन्नति के 20 साल : युवा संवाद” उत्साहपूर्वक संपन्न हुआ।
कार्यक्रम की अध्यक्षता युवा जदयू पूर्णिया के जिला अध्यक्ष राजू कुमार मंडल ने की, जबकि मंच संचालन जिला प्रधान महासचिव पप्पू राष्ट्रीय ने किया।
सम्मेलन में धमदाहा और के नगर प्रखंड के प्रखंड पदाधिकारी, पंचायत अध्यक्ष एवं बूथ कमेटी के सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में धमदाहा की विधायक एवं मंत्री लेशी सिंह और युवा जदयू बिहार प्रदेश अध्यक्ष नीतीश पटेल उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में मंत्री लेशी सिंह ने कहा कि धमदाहा विधानसभा के संगठन की मजबूती और युवाओं की भारी उपस्थिति यह दर्शाती है कि आने वाले विधानसभा चुनाव में युवाओं की भागीदारी से नया इतिहास रचेगा। वहीं प्रदेश अध्यक्ष नीतीश पटेल ने कहा कि विधायक लेशी सिंह के प्रयास से धमदाहा क्षेत्र में कई महत्वपूर्ण विकास कार्य हुए हैं, जिनमें आईटीआई कॉलेज, डिग्री कॉलेज और एयरपोर्ट निर्माण शामिल है। उन्होंने कार्यकर्ताओं से अपील की कि वे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा किए गए विकास कार्यों और युवाओं के लिए चलाई गई योजनाओं को घर-घर तक पहुंचाएं।
इस मौके पर जदयू जिला अध्यक्ष प्रकाश सिंह पटेल, प्रदेश महासचिव ज्योतिष सिंह, प्रमंडल प्रभारी हिरा लाल राही, जिला प्रभारी रुपेश कुमार गुलटेन सहित कई प्रदेश व जिला स्तर के पदाधिकारी मौजूद रहे। सम्मेलन में स्थानीय प्रखंड अध्यक्षों और युवा नेताओं की भी सक्रिय उपस्थिति रही।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / नंदकिशोर सिंह



