
सीसीटीवी कैमरे की मदद से आरोपियों की तलाश जारी
मीरजापुर, 8 अप्रैल (हि.स.)। मंगलवार दोपहर करीब 2 बजे हलिया कस्बे में स्थित काली मंदिर के पास नारायण सोनार की आभूषण दुकान पर दो बाइक सवार उचक्के ग्राहक बनकर पहुंचे और लगभग 3 लाख रुपये मूल्य के आभूषण लेकर फरार हो गए।
दुकान पर मौजूद महिला अर्चना देवी से आरोपियों ने पहले दो सोने के झुमके (लगभग 37 ग्राम) और एक चांदी का पायल (ढाई सौ ग्राम) दिखाने को कहा। जब महिला अंदर से और आभूषण लाने के लिए गई, तभी दोनों उचक्के पहले से तैयार खड़ी बाइक पर सवार होकर मौके से फरार हो गए।
घटना की सूचना मिलते ही हलिया पुलिस मौके पर पहुंची और दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगालने में जुट गई। पीड़ित नारायण सोनार ने बताया कि चोरी हुए आभूषणों की कुल कीमत लगभग 2 लाख 80 हजार रुपये (सोने के झुमके) और 20 हजार रुपये (चांदी का पायल) है।
थानाध्यक्ष वीरेंद्र सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जल्द ही आरोपियों की पहचान कर ली जाएगी। समाचार लिखे जाने तक आरोपियों का कोई सुराग नहीं लग सका था।
हिन्दुस्थान समाचार / गिरजा शंकर मिश्रा