ताजा बारिश और बर्फबारी से जम्मू-कश्मीर में बारिश का घाटा 80 प्रतिशत से घटकर 42 प्रतिशत हुआ

श्रीनगर, 28 फरवरी (हि.स.)। मौसम विभाग ने शुक्रवार को कहा कि मौजूदा बारिश के कारण बारिश में कमी 80 प्रतिशत से घटकर लगभग 42 प्रतिशत हो गई है।

उन्होंने कहा कि 25-28 फरवरी की अवधि के दौरान गुलमर्ग में सबसे अधिक बर्फ की गहराई (सेमी) 113, सोनमर्ग में 75 दर्ज की गई जबकि कुपवाड़ा, बांदीपोरा और दक्षिण कश्मीर के ऊंचे इलाकों में क्रमशः 70-90 और 60-90 की गहराई थी।

हिन्दुस्थान समाचार / सुमन लता

   

सम्बंधित खबर