जी7 ने पहलगाम आतंकी हमले की निंदा की, भारत-पाकिस्तान से संयम बरतने की अपील
- Neha Gupta
- May 10, 2025

नई दिल्ली, 10 मई जी7 के देशों ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले की कड़ी निंदा की है। 22 अप्रैल को हुए इस हमले में कई लोगों की जान गई थी। जी7 विदेश मंत्रियों ने इस हमले को 'घोर आतंकवादी हमला' बताया है।
कनाडा, फ्रांस, जर्मनी, इटली, जापान, ब्रिटेन, अमेरिका और यूरोपीय संघ के उच्च प्रतिनिधियों ने एक संयुक्त बयान में कहा कि भारत और पाकिस्तान को अधिकतम संयम बरतना चाहिए।
बयान में कहा गया है कि अगर दोनों देशों के बीच सैन्य तनाव बढ़ा तो इससे पूरे क्षेत्र की स्थिरता को खतरा हो सकता है। जी7 ने अपील की कि दोनों देश सीधे संवाद में शामिल हों और तनाव घटाने की दिशा में कदम उठाएं।