जीसीडब्ल्यू गांधीनगर में वोट के महत्व पर चर्चा का आयोजन किया गया

जम्मू, 26 सितंबर (हि.स.)। पीएसपीएस जीसीडब्ल्यू गांधी नगर जम्मू की एनएसएस इकाई 2 ने लोकतंत्र में वोट के महत्व पर एक विचारोत्तेजक पिनव्हील चर्चा का आयोजन किया। कार्यक्रम की शुरुआत बीकॉम सेमेस्टर 5वीं की वरिष्ठ एनएसएस स्वयंसेवक सलोनी कुमारी के स्वागत भाषण से हुई। इस आयोजन का उद्देश्य छात्रों को मतदान के अधिकार का प्रयोग करने के लिए शिक्षित और प्रोत्साहित करना था। चर्चा में लोकतंत्र, व्यक्तिगत स्वतंत्रता और सामुदायिक विकास पर मतदान के प्रभाव पर प्रकाश डाला गया। छात्रों ने मतदान चुनौतियों और चुनाव सुधारों पर अपने दृष्टिकोण साझा किए। कार्यक्रम में सभी स्वयंसेवकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

कार्यक्रम अधिकारी एनएसएस इकाई 2 प्रो. अनुपमा शर्मा ने छात्रों के परिश्रम और समर्थन की प्रशंसा करते हुए उनके प्रयासों के लिए आभार व्यक्त किया। एनएसएस स्वयंसेवक तानिया वर्मा, तानिया शर्मा, तंशु संभल और रोहिणी भगत और सेमेस्टर 1 के नए छात्रों ने भी अपने विचार रखकर इस चर्चा में सक्रिय रूप से भाग लिया। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. एसपी सारस्वत ने स्वयंसेवकों के प्रयासों की सराहना की।

हिन्दुस्थान समाचार / राहुल शर्मा

   

सम्बंधित खबर