जीजीएम साइंस कॉलेज ने इंटर-कॉलेजिएट क्रिकेट टूर्नामेंट पर किया कब्ज़ा
- Neha Gupta
- Nov 19, 2025

जम्मू, 19 नवंबर । जम्मू के जीजीएम साइंस कॉलेज ने पर आयोजित इंटर-कॉलेजिएट क्रिकेट (पुरुष) टूर्नामेंट का खिताब जीत लिया है। फाइनल मुकाबले में कॉलेज ने गवर्नमेंट एसपीएमआर कॉलेज ऑफ कॉमर्स को 11 रनों से हराते हुए शानदार जीत दर्ज की। कार्यक्रम में कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. (प्रो.) रोमेश कुमार गुप्ता मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। टूर्नामेंट का संचालन डॉ. देविंदर कुमार शर्मा (प्रभारी शारीरिक निदेशक) की देखरेख में किया गया। प्रिंसिपल ने विजेता टीम को बधाई देते हुए खिलाड़ियों की मेहनत, अनुशासन और लगातार प्रदर्शन की सराहना की। उन्होंने जेकेसीए स्टाफ और कॉलेज के खेल विभाग को भी मैदान की उत्कृष्ट तैयारी और अभ्यास सुविधाओं के लिए धन्यवाद दिया, जिसके चलते लंबे अंतराल के बाद कॉलेज में फिर से क्रिकेट टूर्नामेंट आयोजित हो सका।
फाइनल में जीजीएम साइंस कॉलेज ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया और 19.4 ओवर में 123 रन बनाए। टीम की ओर से मोहम्मद शहरयार ने 28 अहम रन जोड़े। जवाब में एसपीएमआर कॉलेज ऑफ कॉमर्स की टीम 18.1 ओवर में 112 रन पर सिमट गई। गेंदबाजी में रीतम चाढ़क ने 4 विकेट लेकर मैच में निर्णायक भूमिका निभाई, जबकि सुजल शर्मा ने 3 और गौरव सिंह ने 2 विकेट हासिल किए।



