जी. किशन रेड्डी ने हैदराबाद में विकासशील भारत उद्यमी नेटवर्क कार्यालय का उद्घाटन किया
- Admin Admin
- Mar 31, 2025

नई दिल्ली/हैदराबाद, 31 मार्च (हि.स.)। केंद्रीय कोयला मंत्री जी. किशन रेड्डी ने सोमवार को हैदराबाद के जुबली हिल्स में विकासशील भारत उद्यमी नेटवर्क कार्यालय का उद्घाटन किया। उन्होंने इस अवसर पर अपने संबोधन में कहा कि जुबली हिल्स में आज विकासशील भारत उद्यमी नेटवर्क का उद्घाटन करते हुए मुझे बहुत खुशी हो रही है।
केंद्रीय मंत्री ने आगे कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार युवाओं को अपने स्वयं के उद्यम और स्टार्टअप शुरू करने के लिए प्रोत्साहित कर रही है, ताकि वे अधिक से अधिक रोजगार के अवसर प्रदान कर देश को 2047 तक विकसित देश बना सकें।
उन्होंने कहा कि विकाशसील भारत उद्यमी नेटवर्क जैसे संगठन युवाओं को अपना उद्यम शुरू करने के लिए सभी आवश्यक प्रशिक्षण, जागरूकता और सहायता प्रदान कर रहे हैं। मंत्री ने विश्वास व्यक्त किया कि ऐसे प्रयासों से युवाओं को लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि मैं विकासशील भारत उद्यमी नेटवर्क की पूरी टीम को बधाई देता हूं। इस तरह के संगठनों के माध्यम से छात्रों को शिक्षा के बाद स्टार्ट-अप और सफल व्यवसाय स्थापित करने और विकसित भारत 2047 के लक्ष्य में योगदान करने का एक शानदार अवसर मिलेगा।
केंद्रीय मंत्री ने कहा, आज भारत के नौजवान स्टार्टअप की ओर देख रहे हैं...युवाओं को उद्यमिता के प्रति प्रोत्साहित करने के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के विजन के आधार पर, यह उद्यमी नेटवर्क यहां बनाया गया है... मुझे विश्वास है कि इसके माध्यम से कई लोगों को स्टार्टअप करने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा...!
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / प्रजेश शंकर