एजीएलआर फ्लाईओवर का निर्माण, परियोजना प्रभावितों के पुनर्वास का निर्देश
- Admin Admin
- Oct 09, 2025
मुंबई, 9 अक्टूबर (हि.स.)। अंधेरी-घाटकोपर लिंक रोड (एजीएलआर) पर रेलवे लाइन पर फ्लाईओवर निर्माण किया जा रहा है। इस परियोजना से प्रभावित पात्र लोगों के पुनर्वास का निर्देश बीएमसी आयुक्त भूषण गगरानी ने दिया है।
मनपा आयुक्त गगरानी ने गुरुवार को क्षेत्र का निरीक्षण किया। एजीएलआर के रेलवे लाइन पर बन रहे फ्लाईओवर से सड़क के दोनों ओर आवासीय और गैर-आवासीय संरचनाएं प्रभावित हो रही हैं। मनपा आयुक्त ने निर्देश दिया है कि फ्लाईओवर का संरचनात्मक ऑडिट कर प्रभावित पात्र लोगों का तत्काल पुनर्वास किया जाना चाहिए और पुल के निर्माण में तेजी लाई जानी चाहिए। बीएमसी और महारेल मिलकर एजीएलआर पर एक फ्लाईओवर का निर्माण कर रहे हैं। रेलवे लाइन पर बन रहे इस पुल का निर्माण 'महारेल' की ओर से किया जा रहा है। बीएमसी वित्तीय सहायता प्रदान कर रही है। केबल-स्टेड संरचना पर आधारित इस पुल का निर्माण दो चरणों में किया जाएगा।
आयुक्गत गरानी ने बताया कि इस पुल के पूरा होने के बाद क्षेत्र में यातायात का दबाव काफी कम हो जाएगा। लोगों को काफी राहत मिलेगी। काम के दौरान यातायात प्रभावित न हो इसके लिए वाहनों की आवाजाही का उचित प्रबंधन किया जाना चाहिए। भारी वाहनों पर प्रतिबंध लगाया जाना चाहिए। इस अवसर पर स्थानीय विधायक राम कदम, विधायक पराग शाह, महारेल' के प्रबंध निदेशक राजेश कुमार जायसवाल सहित मनपा के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / वी कुमार



