केजीएमयू के रेडियो डायग्नोसिस विभाग में लग रही अत्याधुनिक मशीनें 

लखनऊ, 8 नवंबर (हि.स.)। किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय के रेडियो डायग्नोसिस विभाग में अत्याधुनिक मशीनें लगाई जा रही हैं। इससे कम समय में अधिक मरीजों की जांच हो सकेगी। केजीएमयू के रेडियोडायग्नोसिस विभाग के प्रोफेसर मनोज कुमार के संयोजन में विश्व रेडियोलॉजी दिवस आठ नवम्बर के उपलक्ष्य में एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। संगोष्ठी में करीब 500 डॉक्टरों एवं मेडिकल छात्रों ने प्रतिभाग किया। संगोष्ठी के विशिष्ट अतिथि दिलीप गुप्ता निदेशक संस्कृति विभाग ने छात्रों को अनुसंधान एवं जीवन में सफलता के सूत्र बताए।

संगोष्ठी में विभाग के डॉक्टर डी. के. द्विवेदी ने मरीजों के निदान में कृत्रिम बुद्धिमत्ता के उपयोग के विषय में बताया। प्रोफेसर मनोज कुमार न बताया कि कुलपति प्रोफेसर नित्यानंद एवं प्रदेश सरकार के बीच अच्छे तालमेल से विभाग में अत्याधुनिक 3 टेस्ला एमआरआई एवम 160 स्लाइस सीटी स्कैन मशीन का उद्धघाटन पहले ही हो चुका है। इसके अलावा अन्य अत्याधुनिक मशीनों को विभाग में लगाने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है जिससे मरीजों को न्यूनतम दरों पर निदान एवं इलाज में सुविधा सहूलियत मिलने लगी है। नयी मशीनें आने से शोध इलाज एवं शिक्षा के क्षेत्र में चिकित्सा विश्व विद्यालय नए कीर्तिमान बनाने में अग्रसर हो गया है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / बृजनंदन

   

सम्बंधित खबर