परीक्षा नहीं लेने से नाराज जीएनएम छात्राओं ने नर्सिंग काउंसिल पर जडा ताला
- Admin Admin
- Nov 26, 2025
रांची, 26 नवंबर (हि.स.)। झारखंड के जीएनएम छात्राओं ने विलंबित सत्र और परीक्षा नहीं लेने के मुद्दे पर बुधवार को झारखंड परिचारिका निबंधन परिषद (जेएनआरसी) नर्सिंग काउंसिल के मुख्य प्रशासनिक भवन में तालाबंदी कर जोरदार प्रदर्शन किया।
मौके पर जीएनएम छात्राओं ने बताया कि नामांकन के ढाई वर्ष बीत जाने के बाद भी अब तक पहली परीक्षा तक नहीं ली गई है, जिससे उनका भविष्य अंधकारमय हो गया है। बताया गया कि विलंब से सत्र चलने के कारण समय पर उनका परीक्षा नहीं हो रहा है। इसलिए काउंसिल की तालाबंदी की गई है। यही हालत रही तो आनेवाले समय में झारखंड परिचारिका निबंधन परिषद के मुख्य प्रशासनिक भवन से किसी पदाधिकारी को कार्यालय से निकलने नहीं दिया जाएगा।
कार्यक्रम की अध्यक्षता युवा कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष कुमार रौशन के नेतृत्व में किया गया। विरोध प्रदर्शन को लेकर सत्र 2023–26 के छात्र-छात्राएं सुबह से ही सदर अस्पताल परिसर में जुटे और धरने पर बैठ गए।
मौके पर छात्रों ने अपनी मांगों से संबंधित तख्तियां लेकर नारेबाजी की, जिससे पूरा परिसर गूंज उठा। छात्रों ने रजिस्ट्रार को बुलाने की मांग की। बाद में रजिस्ट्रार धरना स्थल पर पहुंचीं और छात्रों की शिकायतों पर त्वरित कार्रवाई का आश्वासन दिया। रजिस्ट्रार ने बताया कि परीक्षा से संबंधित फाइल झारखंड सरकार के कैबिनेट में भेज दी गई है और प्रयास किया जा रहा है कि दिसंबर के प्रथम वर्ष की परीक्षा ले ली जाए। साथ ही हर तीन महीने के अंतराल पर दूसरे और तीसरे वर्ष की परीक्षा लेकर सत्र नियमित करने की बात कही।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / Manoj Kumar



