धार्मिक स्थलों पर कई चोरियों को अंजाम देने वाले चोरों के गिरोह का भंडाफोड़
- editor i editor
- Oct 13, 2024
एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए जिला पुलिस किश्तवाड़ ने दचन में कई धार्मिक स्थलों पर चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाले चोरों के एक गिरोह का सफलतापूर्वक भंडाफोड़ किया है। 20 तथा 21 सितंबर 2024 की दरम्यानी रात को हुई इन चोरियों में कई धार्मिक प्रतिष्ठानों को निशाना बनाया गया। जहा दान पेटी और तिजोरिया तोड़ दी गईं और नकदी चुरा ली गई। धार्मिक स्थलों का विवरण शिव मंदिर द्वारान मोहल्ला, राम लीला क्लब सौंदर, मस्जिद शरीफ शंगर मोहल्ला, मस्जिद शरीफ शेख मोहल्ला, मस्जिद शरीफ वानी मोहल्ला, मस्जिद शरीफ क्रुसा मोहल्ला सूचना मिलने पर पुलिस ने थाना दछन में एफआईआर संख्या 20 के तहत मामला दर्ज कर गहन जांच शुरू कर दी है। एसएसपी किश्तवाड़ अब्दुल कयूम की सीधी निगरानी में इंस्पेक्टर हरजीत सिंह एसएचओ थाना दछन के नेतृत्व में एक विशेष जांच दल एसआईटी का गठन किया गया। टीम ने मामले को सुलझाने के लिए तकनीकी सहायता का उपयोग करते हुए और घटनाओं के आसपास के क्षेत्र से सीसीटीवी फुटेज की समीक्षा करते हुए सावधानीपूर्वक काम किया। एक विस्तृत जांच और एक सुव्यवस्थित तलाशी के बादए पुलिस ने निम्नलिखित तीन व्यक्तियों को गिरफ्तार किया। चोरो की पहचान शमीम अहमद पुत्र अब्दुल लतीफ निवासी घुंटी ठाठरी, आदिल हुसैन पुत्र अब्दुल लतीफ निवासी इंदलू भर्नू, जमाल दीन पुत्र मोहम्मद अब्दुल्ला निवासी इंदलू भर्नू गिरफ्तार व्यक्तियों के पास से चोरी की गई संपत्ति के साथ.साथ तिजोरियों और ताले तोडऩे के लिए इस्तेमाल किए गए उपकरण बरामद किए गए।