दो वर्ष पूर्व गैंगस्टर एक्ट का आरोपित गिरफ्तार, गया जेल

भूरा उर्फ पाशा उर्फ सुहेल के खिलाफ नवम्बर 2023 में दर्ज हुआ था गैंगस्टर एक्ट का मुकदमा

मुरादाबाद, 16 दिसम्बर (हि.स.)। मुरादाबाद के थाना पाकबडा पुलिस ने मंगलवार को दो वर्ष पूर्व गैंगस्टर एक्ट के आरोपित को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जिला कारागार भेज दिया। मामले की विवेचना कर रहे है थाना मूंढापांडे प्रभारी मोहित चौधरी ने बताया कि थाना पाकबड़ा पुलिस ने थाना कटघर क्षेत्र के जाहिदनगर करूला निवासी भूरा उर्फ पाशा उर्फ सुहेल के खिलाफ नवम्बर 2023 में गैंगस्टर एक्ट में प्राथमिकी दर्ज की थी।

मोहित चौधरी ने बताया कि मंगलवार को आरोपित भूरा उर्फ पाशा उर्फ सुहेल को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया जहां से उसे जिला कारागार भेज दिया।

हिन्दुस्थान समाचार / निमित कुमार जायसवाल

   

सम्बंधित खबर