अवैध हथियारों के साथ गैंगस्टर्स घर में करता था फायरिंग की प्रैक्टिस

जयपुर, 20 मार्च (हि.स.)। करधनी थाना पुलिस की ओर से हथियारों के साथ पकड़े गए एक बदमाश ने पूछताछ में कई चौंकाने वाले खुलासे किए है। आरोपी ने बताया कि वह कमरे के अंदर बंदूक चलाने की प्रैक्टिस करता था। पूछताछ के बाद पुलिस बदमाशों के किराए के कमरे पर पहुंची को दीवारों पर छेद मिले। गोलियों के खाली खोल भी पड़े मिले। इसके बाद बदमाशों पर अलग एफआईआर दर्ज कर हुए, फायरिंग करने का केस दर्ज किया गया है। पुलिस बदमाश से पूछताछ कर यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि आखिर बदमाश के टारगेट पर कौन था और वह किस मकसद से प्रैक्टिस कर रहा था।

पुलिस उपायुक्त जयपुर पश्चिम अमित कुमार ने बताया कि डीएसटी और करधनी थाना पुलिस ने चार केस दर्ज कर चार आरोपियों को गिरफ्तार किया था। इनके पास से पुलिस ने 5 देशी पिस्टल, एक 12 बोर बंदूक और 373 गोलियां (7.65 एमएम) और 2 बाहर बोर जिंदा कारतूस बरामद किए थे। इस दौरान पकड़े गए उत्सव कुमावत (20) और उत्तम सिंह भदोरिया (22) से पूछताछ की गई।

उत्सव कुमावत उर्फ ईशु ने पूछताछ में बताया कि वह झोटवाड़ा स्थित प्रेम नगर के चंबल मार्ग में प्लॉट नंबर ए-6 में किराए पर अकेला रहता है। होटल में जॉब करने की बात कहकर कमरा किराए पर लिया था। कमरे के अंदर ही फायरिंग की प्रैक्टिस करता है। गोली के खोल भी कमरे में पड़े हुए हैं। पुलिस टीम मकान पर पहुंची तो दीवार पर दो जगह गोली लगने जैसे निशान मिले। ड्रेसिंग टेबल की रैक में गोली के दो खाली खोल और दो कारतूस की टोपी मिली। साथ ही जमीन पर भी एक कारतूस की टोपी पड़ी मिली। 7.65 एमएम का जिंदा कारतूस भी मिला। इसके बाद एफएसएल की टीम को मौके पर बुलाया गया। सभी सामान को जब्त किया गया।

थानाधिकारी सवाई सिंह ने बताया कि उत्सव से इस बारे में पूछताछ की जा रही है कि उसने कमरे में प्रैक्टिस क्यों की है और उसके टारगेट पर कौन था। हालांकि शुरुआती पूछताछ में आरोपी का कहना है कि वह केवल पिस्टल को चला कर देख रहा था कि वह चलती भी है या खराब है। हालांकि बदमाश का यह जवाब पुलिस के गले नहीं उतर रहा है। जरुर बदमाश किसी बड़े व्यक्ति या बदमाश को टारगेट करने की योजना बनाकर प्रेक्टिस कर रहा था।

झोटवाड़ा थाने में करवाई एफआईआर दर्ज

पुलिस उपायुक्त जयपुर पश्चिम अमित कुमार ने बताया कि झोटवाड़ा थाने की टीम को भी मौके पर बुलाया गया। झोटवाड़ा थाना पुलिस ने भी बदमाशों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की। दोनों बदमाशों की करधनी थाने में रिमांड खत्म होने पर झोटवाड़ा थाना पुलिस दोनों का रिमांड लेगी। मंगलवार को करधनी थाने के हेड कॉन्स्टेबल शक्ति राज सिंह को सूचना मिली थी कि एक लड़का डीमार्ट से करधनी सेंट्रल पार्क की तरफ वाले रास्ते पर घूम रहा है। इसके पास अवैध हथियार हो सकता है। इस पर शक्ति राज मौके पर पहुंचे। युवक को पकड़ा। युवक ने खुद का नाम उत्सव कुमावत (20) पुत्र तरुण कुमावत बताया था। जो जयपुर के चौमू जिले के गांव रामपुरा डाबरी का रहने वाला है। आरोपी की जेब से 13 जिंदा कारतूस मिले थे। आरोपी ने बताया था कि वह यह कारतूस उत्तम सिंह भदोरिया से लेकर आया। इसके बाद उसे गिरफ्तार किया गया। पुलिस इन दोनों आरोपियों से पूछताछ करने में जुटी है, इन दोनों आरोपियों से और भी महत्वपूर्ण जानकारी मिलने की संभावना है, जिसे पुलिस आगे की तफ्तीश में उपयोग करेगी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश

   

सम्बंधित खबर