पानीपत, 2 मई (हि.स.)। पानीपत पुलिस ने नौ किलो 800 ग्राम गांजा पत्ती तस्करी मामले में आरोपी सप्लायार को गुरुवार की रात पंजाब के मोहाली से गिरफ्तार किया है। सीआईए टू प्रभारी इंस्पेक्टर फूल कुमार ने शुक्रवार को बताया कि उनकी टीम ने 16 मार्च 2024 मुजफ्फरनगर यूपी के वासेखनान को 9 किलो 800 ग्राम गांजा पत्ती सहित गिरफ्तार किया था।
पूछताछ में आरोपी ने बताया था कि वह अपने गांव निवासी परवेज पुत्र महताब से कम कीमत पर खरीदकर लाता है । प्रभारी इंस्पेक्टर फूल कुमार ने बताया कि सीआईए टू पुलिस टीम आरोपी परवेज को पकड़ने के लिए उसके संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही थी। आरोपी पुलिस पकड़ से बचने के लिए ठिकाने बदलकर छुपकर रह रहा था। पुलिस टीम ने गुरुवार को मिली सूचना पर आरोपी परवेज को पंजाब के मोहाली के कंसल से गिरफ्तार किया। पूछताछ में आरोपी परवेज आरोपी वाशेखां को 9 किलो 800 ग्राम गांजा पत्ती 30 हजार रूपये में बेचने की बात स्वीकार की। पुलिस टीम ने शुक्रवार को आरोपी परवेज को न्यायालय में पेश किया। जहां से उसे तीन दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अनिल वर्मा



