पानीपत में आठ किलो गांजा के साथ युवक गिरफ्तार

पानीपत, 8 मई (हि.स.)। पानीपत रेलवे पुलिस ने एक मादक पदार्थ तस्कर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के पास से सात किलो से ज्यादा गांजा पत्ती बरामद की है। आरोपी बिहार का रहने वाला है। वह दिल्ली जाने के लिए ट्रेन की इंतजार में प्लेटफॉर्म नंबर दो-तीन पर खड़ा था। तभी रेलवे पुलिस को मिली सूचना पर युवक को गिरफ्तार किया है।

जीआरपी को दी शिकायत में एसआई ऋषि कुमार ने गुरुवार को बताया कि बुधवार की रात वह टीम के साथ चेकिंग के दौरान रेलवे स्टेशन पर मौजूद थे। इसी दौरान आरपीएफ सिपाही प्रमोद कुमार ने सूचना दी कि एक संदिग्ध व्यक्ति प्लेटफॉर्म 2-3 पर किसी गाड़ी के इंतजार में खड़ा है। उसके पास नशीला पदार्थ होने की संभावना है। सूचना के आधार पर मौके पर संदिग्ध व्यक्ति को काबू किया गया।

पूछताछ में उसने अपनी पहचान मनीष कुमार सिंह निवासी गांव चिलहरी जिला बक्सर बिहार बताई। उसके पास से पुलिस को एक पिट्ठू बैग बरामद हुआ। चेकिंग के दौरान उसमें 8 पैकेटों से नशीला पदार्थ बरामद हुआ। जिसमें से कुल 7 किलो 968 ग्राम गांजा पत्ती बरामद हुई। आरोपी पानीपत से दिल्ली के लिए सफर करने की तैयारी में था। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया है। साथ ही आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अनिल वर्मा

   

सम्बंधित खबर