कोंड़ागांव, 2 मई (हि.स.)। जिले के फरसगांव पुलिस द्वारा मुखबिर से प्राप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए फरार अवैध गांजा तस्करी का आरोपित दीपांकर व्यापरी पिता सुशांत व्यापारी उम्र 34 वर्ष निवासी सिगारपुरी कैम्प थाना फरसगांव को गिरफ्तार किया है। थाना फरसगांव के दर्ज अपराध कमांक 165/2024 धारा 20 ख एडीपीएस एक्ट के तहत आरोपित के कब्जे से मौके पर 2 नग मोबाईल जप्त किया गया है ।
मामला अजमानतीय होने से आज शुक्रवार काे आरोपित को विशेष न्यायालय के समक्ष पेश कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल दाखिल किया गया । उक्त कार्रवाई में सउनि. पिताम्बर कठार, प्रधान आरक्षक मुपेन्द्र साहु, आरक्षक अजरंग बघेल, दीपक हलदार, अजय मरकाम, बासु मरकाम का याेगदान रहा ।
हिन्दुस्थान समाचार / राकेश पांडे



