जांच में दोषी पाए जाने पर ग्राम प्रधान व सचिव काे रिकवरी नोटिस जारी

बिजनौर, 20 अगस्त ( हि.स.) | राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना में 45 जॉब कार्ड में घपला करके 5,71,830 रुपए का चूना सरकार को लगाने वाले ग्राम प्रधान तथा ग्राम विकास अधिकारी के विरुद्ध जिलाधिकारी ने कार्रवाई करते हुए रिकवरी नोटिस जारी कर दिया है। दोनों को 7 दिन का समय देते हुए उक्त धनराशि सरकारी खाते में जमा करने के आदेश दिए गए हैं। अन्यथा ऐसा न होने की स्थिति में रिपोर्ट दर्ज कराई जाएगी |

मामला ग्राम चतुभुजपुर कुशल विकासखंड किरतपुर का है। जहां की प्रधान श्रीमती अनीता तथा ग्राम विकास अधिकारी महेश सिंह ने नरेगा के अंतर्गत फर्जी जॉब कार्ड बना कर 5,71,830 की धनराशि का गबन कर लिया था। जिसकी शिकायत होने के बाद उपयुक्त स्वत रोजगार बिजनौर द्वारा जांच की गई थी। जिसमें ग्राम प्रधान एवं सचिव को दोषी पाया गया था | इस जांच में ग्राम प्रधान अनीता पर 2,45,915 रुपए तथा ग्राम विकास अधिकारी महेश सिंह पर 2,85,915 रुपए की रिकवरी जारी की गई है |

हिन्दुस्थान समाचार / नरेन्द्र / विद्याकांत मिश्र

   

सम्बंधित खबर