(अपडेट) छत्तीसगढ़ के भिलाई स्टील प्लांट के ब्लाॅस्ट फर्नेस में गैस रिसाव, तीन मजदूर हुए बेहोश

-मजदूराें की हालत गंभीर, आईसीयू में चल रहा उपचार

दुर्ग, 13 नवंबर (हि.स.)। छत्तीसगढ़ के दुर्ग ज‍िले के भिलाई स्टील प्लांट में बुधवार को बड़ा हादसा हो गया। प्लांट के ब्लाॅस्ट फर्नेस में गैस रिसाव हुआ। इसमें तीन मजदूर बेहोश हो गए हैं। तीनों मजदूरों की हालत गंभीर बताई जा रही है। इन तीनों मजदूरों को स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। प्रबंधन भिलाई स्टील प्लांट में हुए हादसे की जांच में जुट गया है। भिलाई भट्टी पुलिस ने इस हादसे की पुष्टि की है। हालांकि अभी तक इस हादसे पर प्लांट प्रबंधन की ओर से काेई प्रतिक्रिया नहीं आयी है।

भिलाई स्टील प्लांट के ब्लाॅस्ट फर्नेस 6 में कैपिटल रिपेयर का काम चल रहा था। इस दौरान इसको चालू करने से पहले ही फर्नेश का स्टोव गर्म हाे गया। उसके बाद स्टोव नंबर 11 में गैस रिसाव होने लगा। इस गैस रिसाव की चपेट में वहां माैजूद मोहम्मद मेराज खान, हरिचरण और मोहनलाल गुप्ता आ गए। इन बीमार मजदूरों को तुरंत प्राथमिक उपचार दिया गया, उसके बाद मजदूरों को स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड(सेल) के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सभी मजदूरों का सेल के अस्पताल के आईसीयू में इलाज हो रहा है।

भट्टी थाना प्रभारी ने राजेश साहू ने बताया कि हमें हादसे की प्रारंभिक सूचना मिली है। तीन श्रमिक गैस रिसाव से बीमार हुए हैं। तीनों को सेल के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अभी तक इस मामले में कोई एफआईआर दर्ज नहीं हुई है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / चन्द्र नारायण शुक्ल

   

सम्बंधित खबर