गौला पुल पर तमाशा देखने आया फरार वारंटी पुलिस की गिरफ्त में

हल्द्वानी, 15 सितंबर (हि.स.)। गौला पुल पर मजमा देखने आए एक वारंटी को भारी पड़ गया। काफी समय से फरार चल रहा वारंटी पुलिस के हत्थे चढ़ गया। पिछले कुछ दिनों से हो रही भारी बारिश के कारण गौला पुल का एक हिस्सा नदी में समा गया है। इस बीच, बनभूलपुरा पुलिस गौलापार जाने वाले राहगीरों को पुल से गुजरने से रोक रही थी। पुल पर मजमा देखने के लिए दर्जनों लोग इकट्ठे थे।

बनभूलपुरा थाना प्रभारी नीरज भाकुनी ने सभी से अपील की कि पुल को पूरी तरह से बंद कर दिया गया है और गौलापार, चोरगलिया, खटीमा या टनकपुर जाने वालों को काठगोदाम पुल का उपयोग करना चाहिए। इसी दौरान नीरज भाकुनी की नजर भीड़ में खड़े एक वारंटी पर पड़ी, जो तमाशा देखने के लिए आया था। उन्होंने कांस्टेबल दिलशाद अहमद को वारंटी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश करने का निर्देश दिया। कांस्टेबल ने तुरंत वारंटी को हिरासत में लेकर बनभूलपुरा थाने में अग्रिम कार्रवाई के लिए भेज दिया।

हिन्दुस्थान समाचार / अनुपम गुप्ता

   

सम्बंधित खबर