हिसार : महिला कॉलेज में छात्राओं काे दी मानसिक स्वास्थ्य की जानकारी
- Admin Admin
- Nov 12, 2024
हिसार, 12 नवंबर (हि.स.)। राजकीय महिला महाविद्यालय के मनोविज्ञान विभाग व काउंसलिंग सेल की ओर से एक दिवसीय मानसिक स्वास्थ्य से संबंधित जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। मंगलवार को आयोजित शिविर में काउंसलर व मनोवैज्ञानिक डॉक्टर सुमन बहमनी द्वारा छात्राओं की व्यक्तिगत तौर पर उनके जीवन पर जुड़े विषयों पर काउंसलिंग की गई।
छात्राओं के मानसिक स्वास्थ्य को तंदुरुस्त बनाए रखने के लिए मार्गदर्शन भी किया और विभिन्न मनोवैज्ञानिक पद्धतियों द्वारा मनोवैज्ञानिक समस्याओं को दूर करने के तरीकों से भी अवगत करवाया गया। महाविद्यालय प्राचार्य डॉ॰ सतबीर सिंह सांगा ने भी छात्राओं को मानसिक स्वास्थ्य की उपयोगिता को समझाते हुए उसको और मजबूत करने पर बल दिया और बताया कि मानसिक रूप से मजबूत व्यक्ति ही जीवन में आने वाली चुनौतियों से पार पा सकता है। कार्यक्रम का आयोजन मनोविज्ञान विभाग अध्यक्ष डॉ. रणधीर सिंह की ओर से किया गया। इसमें उप प्राचार्या डॉ. एलिजा कुंडू, डॉ॰ रेनू सोढ़ी, डॉ. रमेश कुमार, कुमारी विमल व सतबीर आदि भी उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर