पानीपत में गाय का खीस खाने से परिवार के नौ सदस्य बेहोश

पानीपत: गाय का खीस खाने से  बीमार सदस्य अस्पताल में भर्ती

पानीपत, 12 मई (हि.स.)। पानीपत में गाय के बयाने के बाद पहले दूध से बने खीस को खाकर पूरा परिवार बीमार हो गया। परिवार ने गाय के बछड़े को जन्म देने के बाद निकाले पहले दूध से खीस बनाया था। जिसे खाने के करीब डेढ़ घंटे बाद परिवार के नाै सदस्यों को उल्टियां लगनी शुरू गईं। हालत बिगड़ने पर परिवार के एक सदस्य ने तुरंत एंबुलेंस को कॉल कर बुलाया। जिसके बाद सभी को वहां से सिविल अस्पताल ले जाया गया। सिविल अस्पताल में परिवार उपचाराधीन है। इनमें चार बच्चे शामिल हैं। तीन साल की बच्ची की हालत गंभीर है।

अस्पताल में भर्ती सुनील ने बताया कि वह विद्यानंद कॉलोनी का रहने वाला है। उनके पास एक गाय है। जिसने 11 मई को बछड़े को जन्म दिया था। एक दिन बाद गाय के पहले दूध का खीस बनाया जाता है। इसी के चलते सोमवार सुबह करीब साढ़े 9 बजे उसकी मां ने खीस बनाया। थोड़ा दूध भी रखा गया।

खीस को परिवार के सभी सदस्यों ने खाया। इसे खाने के करीब डेढ़ घंटे बाद परिवार के एक के बाद एक सभी 9 सदस्यों को उल्टियां लगनी शुरू हो गईं। इसके बाद एंबुलेंस बुलाकर सभी को अस्पताल में भर्ती करवाया। अस्पताल में एक साथ इतने लोग बीमार पहुंचने से स्वास्थ्य विभाग कर्मी, डॉक्टर भी अलर्ट मोड में आ गए। आनन-फानन में सभी का इलाज शुरू किया गया।

परिवार के सदस्य वो खीस भी लेकर आए थे, जिसे खाने से सभी बीमार हुए। स्वास्थ्य विभाग ने खीस के सैंपल को लेकर उसकी जांच करनी शुरू कर दी है। खीस को खाने से परिवार के 9 लोग बीमार हुए। जिनमें विकास, सुनील, ज्योति, टिटो, बालेश, शिवांश, कन्हैया, सुरेश व मोनी शामिल हैं। सभी सिविल अस्पताल में उपचाराधीन है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अनिल वर्मा

   

सम्बंधित खबर