गहलोत ने की सरकारी कर्मचारी लगा घर जाकर सत्यापन करने की मांग

जयपुर, 10 मार्च (हि.स.)। पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भजनलाल सरकार से सामाजिक सुरक्षा पेंशन के लाभार्थियों के लिए सरकारी कर्मचारी लगाकर उनके घर जाकर सत्यापन प्रक्रिया सुनिश्चित करने की मांग की है। गहलोत ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर एक पोस्ट लिखकर यह मांग की।

पूर्व मुख्यमंत्री गहलोत ने लिखा कि सामाजिक सुरक्षा पेंशन जरूरतमंद लोगों के लिए आजीविका का सहारा है। पेंशन पाने वाले लोग यथा बुजुर्ग, दिव्यांग, विधवा इत्यादि अधिकांश ऐसे हैं जो कहीं भी आने-जाने के लिए किसी और पर निर्भर रहते हैं इसलिए उनका सत्यापन करवाने के लिए आना भी अपने आप में चुनौतीपूर्ण होता है।

गहलोत ने लिखा कि 18 लाख जरूरतमंद लाभार्थियों की पेंशन सत्यापन नहीं हो पाने के कारण बन्द होने जा रही है। यह उचित नहीं है। सरकार को अभियान चलाकर इन लाभार्थियों के लिए सरकारी कर्मचारी लगाकर उनके घर जाकर सत्यापन प्रक्रिया सुनिश्चित करनी चाहिए जिससे उनका जीवन प्रभावित न हो।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / रोहित

   

सम्बंधित खबर