सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में हंसिका और शिखर रहे अव्वल

पौड़ी गढ़वाल, 20 जुलाई (हि.स.)।

गढ़ज्योति सांस्कृतिक कला मंच की ओर से रामलीला मैदान में सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में जूनियर और सीनियर वर्ग में बड़ी संख्या में प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया।

रामलीला मैदान में आयोजित के जूनियर वर्ग में सेंट जेम्स स्कूल की हंसिका थपलियाल ने पहला, भगत राम मॉर्डन स्कूल की सृष्टि रावत व सेंट जेम्स स्कूल की श्रेष्ठा राणा ने संयुक्त रूप से दूसरा, सेंट जेम्स स्कूल की अदिति रुडोला ने तीसरा स्थान हासिल किया।

सीनियर वर्ग में भगत राम मॉर्डन स्कूल की शिखर ध्यानी पहले, भगत राम मॉर्डन स्कूल के ही स्वास्तिक रावत ने दूसरा व पीएम श्री जीजीआईसी स्कूल की सृष्टि शाह ने तीसरा स्थान हासिल किया।

मुख्य अतिथि आरती बहुगुणा ने कहा कि प्रतिभागियों नर प्रतियोगिताओं में बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया है। इस तरह की प्रतियोगिता से छात्र-छात्राओं को मंच मिलता है। इस मौके पर संस्था के अध्यक्ष भरत सिंह रावत, सचिव सुदर्शन सिंह नेगी, कोषाध्यक्ष मनीष लिंगवाल, अंकित नेगी, विपुल चंदोला, दीपक बिष्ट, सुहानी नौटियाल, आयुषी नेगी, प्रीति रावत, अशोक थपलियाल, नीरज आदि उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / कर्ण सिंह

   

सम्बंधित खबर