झज्जर : अपने कामगारों की पुलिस वेरिफिकेशन करवाएं तमाम कंपनियां : डीसीपी

झज्जर, 21 मई (हि.स.)। झज्जर के पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) लोकेश कुमार ने बुधवार को लघु सचिवालय परिसर में पुलिस जिला झज्जर की बड़ी फैक्ट्रियों के अधिकारियों की बैठक ली। बैठक में उन्होंने इन कंपनी अधिकारियों को अपने हर स्तर के कर्मचारियों की पुलिस वेरिफिकेशन करवाने के निर्देश दिए। ये हिदायत जिले में बांग्लादेशी नागरिकों की अवैध उपस्थिति की आशंका को देखते हुए दी गई।

डीसीपी लोगेश कुमार के साथ हुई बैठक में रिलायंस, पैनासोनिक, डैनसो, सुजुकी और मॉडल इकोनॉमिक्स टाउनशिप लिमिटेड के अधिकारी मौजूद रहे। डीसीपी ने कहा कि जिले की फैक्ट्रियों में बड़ी संख्या में कामगार हैं। इनमें कोई बांग्लादेश, पाकिस्तान या अन्य देश का नागरिक अवैध रूप से न रहे, यह सुनिश्चित करने के लिए हर एक कामगार की पुलिस वेरिफिकेशन करवाना बहुत जरूरी है। इसलिए प्रत्येक कंपनी अपने यहां काम करने वाले सभी लोगों की पुलिस वेरिफिकेशन जरूर करवा लें। पुलिस वेरिफिकेशन के बिना किसी को भी कार्य पर न रखें।

पुलिस उपायुक्त ने जिला वासियों से अपील करते हुए कहा कि वे जब भी अपना कमरा/मकान, दुकान आदि स्थान किसी को किराए और रहने के लिए दें अथवा किसी व्यक्ति को अपने इन स्थानों पर कार्य के लिए रखें तो उसकी पुलिस वेरिफिकेशन जरूर करवा लें। हो सकता है कि वह किसी दूसरे क्षेत्र में अपराध करके आपके पास छुपने के लिए आया हुआ हो। इसलिए कभी भी किसी पर आंख बंद करके विश्वास न करें। पहले उसकी क्राइम हिस्ट्री के बारे में जरूर जानकारी प्राप्त कर लें। यह तभी संभव हो सकता है जब आप उसकी पुलिस वेरिफिकेशन करवाएं। बैठक में पुलिस उपायुक्त लोकेश कुमार के अलावा अन्य पुलिस अधिकारी भी शामिल हुए।

हिन्दुस्थान समाचार / शील भारद्वाज

   

सम्बंधित खबर