गाजीपुर : जमीन के विवाद में बेटे ने माता-पिता और बहन काे कुल्हाड़ी से काट डाला

गाजीपुर, 27 जुलाई (हि.स.)। उत्तर प्रदेश में गाजीपुर जिले के शहर कोतवाली क्षेत्र में रविवार को जमीन के विवाद में बेटे ने अपने माता-पिता और बहन की हत्या कर दी। तीन लाेगाें की हत्या के बाद आरोपित अपनी पत्नी और बच्चों संग फरार हाे गया। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी। तिहरे हत्याकांड की सूचना पाकर घटनास्थल पर एसपी डॉक्टर ईरज राजा, एएसपी सिटी ज्ञानेंद्र नाथ प्रसाद और सीओ सिटी शेखर सिंगर ने घटना की जांच की।

एसपी ने बताया कि शहर कोतवाली क्षेत्र के डिलिया गांव में रहने वाले अभय यादव ने अपने पिता शिवराम यादव (68), मां जमुनी देवी (65) और बहन कुसुम (35) की कुल्हाड़ी से काटकर हत्या कर दी। आरोपी घटना के बाद अपनी पत्नी और बच्चों के साथ फरार है, जिसकी तलाश में टीम को लगाया गया है।

एसपी ने बताया कि प्रारंभिक जांच में पता चला है कि शिवराम के पास तीन बीघा जमीन है। उन्होंने अपनी बेटी कुसुम के नाम पर 15 बिस्वा जमीन लिख दी थी,जिसका विरोध बेटे अभय कर रहा था। इसको लेकर पिता-पुत्र में झगड़ा भी चल रहा था। कुसुम ससुरालियों की प्रताड़ना के बाद से अपने पिता के साथ रह रही थी। रविवार को भी जमीन को लेकर पिता से झगड़ा होने लगा। इस बीच अभय ने कुल्हाड़ी से पिता पर प्रहार कर दिया। बीच-बचाव को आयी जमुनी देवी और बहन कुसुम को भी अभय कुल्हाड़ी से मारने लगा। तीनों की हत्या कर आराेपित परिवार संग फरार हो गया।

एसपी ने बताया कि घटनास्थल से कुल्हाड़ी बरामद कर लिया गया है। शवों को पोस्टमार्टम भेजकर फरार आरोपित की तलाश की जा रही है।

-----------------

हिन्दुस्थान समाचार / दीपक

   

सम्बंधित खबर