पलवल में खेल मंत्री ने शुरु करवाए करोड़ों के विकास कार्य

खेल राज्य मंत्री गौरव गौतम उद्घाटन का नारियल फोड़ते हुए

पलवल, 17 मई (हि.स.)। हरियाणा के खेल राज्यमंत्री गौरव गौतम ने शनिवार को पलवल के वार्ड नंबर 8 और 13 में करोड़ों रुपये की लागत से बनने वाली सड़कों और अन्य विकास कार्यों का नारियल फोड़कर शुभारंभ किया। इस अवसर पर स्थानीय लोगों ने फूल-मालाओं और पगड़ी पहनाकर उनका जोरदार स्वागत किया। नगर परिषद के चेयरमैन डॉ. यशपाल, वरिष्ठ भाजपा नेता एलडी वर्मा, हरकिशन तेवतिया सहित कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

मंत्री ने कहा कि वार्ड 8 और 13 में सड़कों के निर्माण की मांग लंबे समय से थी। इनके बनने से न केवल आवागमन सुगम होगा, बल्कि क्षेत्र का समग्र विकास भी तेज होगा। उन्होंने मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में प्रदेश में निर्बाध विकास कार्यों का जिक्र करते हुए कहा कि जनता की अपेक्षाओं को पूरा करना उनकी प्राथमिकता है।

इस्लामाबाद अब ‘ईश्वर नगर’, शमशाबाद ‘सिद्धार्थ नगर’

गौरव गौतम ने स्थानीय लोगों की मांग पर इस्लामाबाद का नाम बदलकर ‘ईश्वर नगर’ और शमशाबाद का नाम ‘सिद्धार्थ नगर’ करने की घोषणा की। उन्होंने दावा किया कि पहले इस्लामाबाद में गुंडागर्दी और भय का माहौल था, जिसे उन्होंने खत्म किया। मंत्री ने कांग्रेस पर नकारात्मक और दुर्भावनापूर्ण राजनीति करने का आरोप लगाया। कर्नाटक के कांग्रेस विधायक कोथुर मंजुनाथ द्वारा ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के सबूत मांगने पर तंज कसते हुए कहा कि उन्हें रावलपिंडी और इस्लामाबाद जाकर भारतीय सेना द्वारा तबाह किए गए पाकिस्तानी एयरबेस देखने चाहिए। उन्होंने शहीदों के सम्मान और सेना के समर्थन में तिरंगा यात्रा निकालने की बात कही, जिसमें सभी दलों को आमंत्रित किया गया है। कार्यक्रम में लोगों ने क्षेत्र की समस्याएं रखीं, जिनके समाधान का मंत्री ने आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि पलवल की जनता का विधानसभा चुनाव में दिया गया प्यार और समर्थन उनके लिए अविस्मरणीय है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / गुरुदत्त गर्ग

   

सम्बंधित खबर