विश्व आदिवासी दिवस पर बंटी सौगात, 13 व्यक्तिगत और छह समुदायों को मिला वन पट्टा

सौगात बांटते अधिकारीकार्यक्रम का उद्घाटन करते अतिथि

रामगढ़, 9 अगस्त (हि.स.)। विश्व आदिवासी दिवस रामगढ़ जिले में बेहद अनोखे तरीके से मनाया गया। जिला प्रशासन ने इस मौके पर आदिवासियों को सौगात दी है। यहां 13 लोगों को व्यक्तिगत और 6 समुदायों को वन पट्टा दिया गया है। टाउन हॉल भवन में जिला स्तरीय विश्व आदिवासी दिवस समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान सर्वप्रथम उपायुक्त चंदन कुमार, पुलिस अधीक्षक अजय कुमार, उप विकास आयुक्त रॉबिन टोप्पो, अनुमंडल पदाधिकारी आशीष गंगवार सहित अन्य अतिथियों को पौधा व अंग वस्त्र देकर कार्यक्रम में उनका स्वागत किया गया। जिसके उपरांत उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक सहित अन्य अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलित कर विधिवत रूप से समारोह का शुभारंभ किया गया।

आदिवासियों का रहा है गौरवशाली इतिहास : डीसी

उपायुक्त चंदन कुमार ने सर्वप्रथम उपस्थित सभी को विश्व आदिवासी दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि हम सभी के पूर्वज किसी न किसी समय में आदिवासी समूह का हिस्सा रहे हैं। मौके पर उपायुक्त ने झारखंड राज्य के विभिन्न क्षेत्रों में रह रहे आदिवासी समूह एवं उनके गौरवशाली इतिहास एवं परंपराओं के प्रति सभी को जानकारी देते हुए आदिवासी समाज के प्रकृति के प्रति लगाव पर सभी का ध्यान आकृष्ट किया। समारोह के दौरान उपायुक्त ने सभी को विश्व आदिवासी दिवस मनाए जाने के उद्देश्यों के प्रति जानकारी देने के क्रम में वर्तमान में आदिवासी समूह के लोगों के लिए सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी। वहीं उन्होंने आदिवासी समूह के हकों की रक्षा के उद्देश्य से लागू विभिन्न कानूनों, नियमों, एफआरए, वन अधिकार पट्टा आदि की जानकारी दी। उपायुक्त ने कहा कि सरकार द्वारा आदिवासी समूह के कल्याण के लिए कई योजनाएं संचालित की जा रही है। लेकिन प्रत्येक योग्य व्यक्ति तक योजना का लाभ पहुंचे इसमें हम सभी को मिलकर कार्य करने की जरूरत है। मौके पर उपायुक्त ने जागरूकता के अभाव पर विशेष प्रकाश डालते हुए उपस्थित आदिवासी समूह के सभी लोगों एवं जिले के अन्य क्षेत्रों में रह रहे लोगों से समाज के अंतिम पंक्ति में खड़े लाभुक तक सरकार की योजना का लाभ पहुंचाने में अपना महत्वपूर्ण योगदान देने की अपील की।

पूरे विश्व के आदिवासी एक हैं : डीडीसी

उप विकास आयुक्त रॉबिन टोप्पो ने विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर सभी को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह कार्यक्रम आदिवासी समूह के लोगों के लिए खास दिन है। कार्यक्रम के माध्यम से यह संदेश दिया जाता है कि विश्व के सभी आदिवासी एक हैं, इस प्रकार के कार्यक्रम के आयोजन से हम आदिवासी संस्कृति, रहन-सहन, जीवन शैली, जीवन पद्धति और प्रकृति से जुड़ते है।

आदिवासी समाज को मिली सौगात

जिला स्तरीय विश्व आदिवासी दिवस समारोह के दौरान उपायुक्त, पुलिस अधीक्षक सहित अन्य अतिथियों, अधिकारियों के द्वारा आदिवासी समूह के कुल 13 लोगों को व्यक्तिगत एवं 6 समूहों को ( 93 डिसमिल) सामुदायिक वन पट्टा प्रदान किया गया। जिला स्तरीय समारोह के दौरान राधा गोविंद स्कूल के विद्यार्थियों द्वारा स्वागत गीत, नृत्य सहित अन्य प्रस्तुतियां दी गई। वहीं नुक्कड़ नाटक के माध्यम से आदिवासी समूह के लोगों को जागरूक करने को लेकर प्रस्तुति दी गई। जिला स्तरीय समारोह के दौरान जिला परिषद सदस्यों, जनप्रतिनिधियों, नजारत उपसमाहर्ता, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, जिला कल्याण पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारियों, अंचल अधिकारियों सहित बड़ी संख्या में अन्य लोग उपस्थित थे।

हिन्दुस्थान समाचार / अमितेश प्रकाश / शारदा वन्दना

   

सम्बंधित खबर