फोर्टी मुख्‍य सचिव गिरधारी खंडेलवाल को ग्लोबल विजनरी अवार्ड

जयपुर, 11 फ़रवरी (हि.स.)। फेडरेशन ऑफ राजस्थान ट्रेड एंड इंडस्ट्री (फोर्टी) के मुख्य सचिव गिरधारी लाल खंडेलवाल को वियतनाम में ग्लोबल विजनरी अवार्ड से सम्मानित किया गया। वियतनाम के हो ची मिन्ह सिटी के एक होटल में आयोजित समारोह में वियतनाम के काउंसिल जनरल विप्र पांडे, थाप प्रांत के चेयरमैन फम थियन निहा और वियतनाम में सेठिया हेमराज राइस ऑयल कंपनी के निदेशक अशनित सेठिया ने खंडेलवाल को यह पुरस्कार प्रदान किया।

यह अवार्ड उन हस्तियों को दिया जाता है जिन्होंने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उपलब्धियां हासिल की हैं। खंडेलवाल को यह सम्मान फोर्टी में उनकी उल्लेखनीय सेवाओं और प्रशासनिक कुशलता के लिए दिया गया। उनकी नेतृत्व क्षमता के कारण फोर्टी ने न केवल राजस्थान के प्रमुख औद्योगिक संगठन के रूप में अपनी पहचान बनाई, बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी प्रतिष्ठा अर्जित की। ग्लोबल विजनरी अवार्ड मिलने पर फोर्टी के अध्यक्ष सुरेश अग्रवाल ने गिरधारी लाल खंडेलवाल को बधाई और शुभकामनाएं दीं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश

   

सम्बंधित खबर