सरैयाहाट के युवती की बिहार के लक्ष्मीपुर डैम में हत्या

दुमका, 31 दिसंबर (हि.स.)। जिले के सरैयाहाट थाना क्षेत्र के थानेदारी गांव की युवती की हत्या बिहार के बंधुआकूड़ा थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर डैम में उसके दूसरे पति के जरिये किए जाने का मामला मंगलवार को सामने आया है। बीते रात युवती का शव डैम के समीप से पुलिस ने बरामद किया है। जानकारी के अनुसार 26 दिसंबर को युवती का पति तुलसी यादव ग्राम नारायणपुर थाना जयपुर बिहार अपनी पत्नी मीना कुमारी(27) को अपने ससुराल सरैयाहाट थाना क्षेत्र स्थित थानेदारी गांव से घर ले जाने की बात कह ले गया। लेकिन वह घर न जाकर अपनी पत्नी को डैम घुमाने के बहाने ले गया और धक्का देकर डैम में फेंक दिया।

इसके बाद वह तब तक डैम के पास रहा जबतक मीना का शव पानी से निकल नहीं गया। शव जब पानी में तैरने लगा तो मृतका के पति ने उसके शव को पास ही पत्थर से दबा कर छिपा दिया। इधर 27 दिसंबर को जब मीना की मां गुड़िया देवी ने उसे फोन किया तो उसका मोबाइल ऑफ आया। इसके बाद वह उसके ससुराल नारायणपुर गई तो पता चला कि मीना वहां आई ही नहीं है। फिर मृतिका की मां ने जयपुर थाना में बेटी की गुमशुदगी को लेकर सनहा दर्ज कराया और सरैयाहाट पुलिस से भी बेटी को ढूंढने की गुहार लगाई। दोनों ही थाना की पुलिस ने टेक्निकल टीम की मदद से उसके पति को पकड़ जब पूछताछ की तो उसने उसकी हत्या की बात को स्वीकार करते हुए अपना गुनाह कबूल लिया। इस हत्या कांड में उसके सहयोगी जामुन यादव को भी गिरफ्तार किया है। हत्याकांड के उद्भेदन के लिए सरैयाहाट थाना प्रभारी ताराचंद, एसआई विकेश मेहरा, एएसआई शान मिश्रा ने बिहार पुलिस को सहयोग दिया।

मृतका मीना कुमारी की पहली शादी सरैयाहाट थाना क्षेत्र के कारूडीह गांव में हुई थी। लेकिन सड़क हादसे में उसकी पति की मृत्यु के बाद जब उसे एक्सीडेंडल डेथ का मुआवजा करीब दस लाख रुपए मिला तो उसने फेसबुक मित्र तुलसी यादव से दूसरी शादी कर ली। मृतिका की हत्या भी उन्हीं पैसों की वजह से हुई। तुलसी ने पैसों की लालच में उससे शादी की थी और अक्सर वह अपनी पत्नी से पैसे लेते रहता था। कुछ दिन पूर्व भी उसने मृतिका से दो लाख रुपए की मांग किया। लेकिन जब उसने और पैसे देने से मना कर दिया तो उसने उसकी हत्या की साजिश रची।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / नीरज कुमार

   

सम्बंधित खबर