युवती के फोटो वायरल कर दिए महिला की शिकायत पर मामला दर्ज

बाडी ब्राहमणा पुलिस ने एक महिला की शिकायत पर मामला दर्ज किया है। एक व्यक्ति ने उसकी बेटी के फोटो को वायरल किया है। पुलिस ने मामला दर्ज करने के बाद आगे की कार्रवाई शुरू कर दी हैै।जानकारी के अनुसार एक महिला की तरफ से पुलिस को शिकायत दी गई। उसने पुलिस को बताया कि राकेश कुमार निवासी मीरा साहिब उसकी बेटी का पीछा करता है। उसकी बेटी को तंग किया जाता है। अब आरोपी ने उसकी बेटी के फोटो को सोशल साइटों पर डालना शुरू कर दिया है। गल्त शब्दों का प्रयोग किया गया है। पुलिस ने महिला की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस अब जांच करने में लगी हुई है।

   

सम्बंधित खबर